Saturday, January 19, 2019

शरीर बस की सीट पर और सिर कटकर नीचे गिरा



  •   पन्ना शहर में घटित हुआ विचलित कर देने वाला भयावह हादसा
  •   चलती बस में बुजुर्ग महिला का सिर विद्युत पोल से टकराया
  •   सड़क पर कटी गर्दन गिरते ही बस में कचा कोहराम
  •   दामाद के साथ सतना से छतरपुर जा रही थी वृद्धा



पन्ना। यात्री बस में सवार एक बुजुर्ग महिला का सिर विद्युत पोल से टकराने पर पूरा शरीर बस की सीट पर रह गया और सिर कटकर सड़क पर नीचे जा गिरा। विचलित कर देने वाला यह भयावह हादसा शुक्रवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे पन्ना में साइंस कॉलिज के पास घटित हुआ। सतना से छतरपुर की ओर जा रही बस में सवार बुजुर्ग महिला की गर्दन एक ही झटके में धड़ से अलग हो गई। साइंस कॉलिज के सामने पलक झपकते घटित हुये इस हृदय विदारक हादसे के बाद यात्री बस मेें कोहराम मच गया। सड़क में कटी हुई गर्दन के गिरते ही आस-पास मौजूद लोग कुछ पल के लिये अवाक रह गये।
हादसे के तुरंत बाद ही वहाँ भारी भीड़ जमा हो गई। मृतिका की पहचान आशारानी खरे पत्नी शिवनारायण खरे 60 वर्ष निवासी ग्राम गुघवारा थाना बक्स्वाहा जिला छतरपुर के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह अपने दामाद प्रदीप खरे निवासी सीधी के साथ छतरपुर जाने के के लिये सतना से अम्बे ट्रेवल्स की रीवा-हरपालपुर बस क्र. एमपी-19पी-1856 में सवार हुई थी। शुक्रवार 18 जनवरी को  दोपहर करीब 2:35  बजे बस जब पन्ना पहुँची तो जी मिचलाने पर आशारानी खरे ने खिड़की के पास बैठने की इच्छा जताई। मालुम हो कि मृतिका बीच में बैठी हुई थी। जैसे ही वह सीट बदलकर खिड़की के पास बैठी कुछ ही क्षणों में यह भयावह हादसा घटित हो गया। पलभर में आँखों के सामने किसी की इस तरह से मौत हो सकती है इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। बस में सवार यात्री अवाक और अचंभित थे कि आखिर यह सब कैसे हो गया। बताते हैं कि चलती हुई बस की खिड़की से महिला ने अपनी गर्दन बाहर निकाल ली। इसी दौरान साइंस कॉलिज के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे लगे  विद्युत पोल से वृद्धा आशारानी खरे का सिर टकराने की जोरदार आवाज के साथ उनकी गर्दन कटकर नीचे गिर गई। इस हादसे के बाद बस के अंदर बैठे और आस-पास मौजूद रहे लोग कुछ पल के लिये अवाक रह गये। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस द्वारा मृतिका के धड़ और सिर को उठाकर पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है तथा बस के फरार चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। लोगों का कहना है कि बस चालक द्वारा वाहन को पोल के काफी नजदीक से ओवरटेक किया गया जिससे यह हादसा हुआ। सड़क हादसे में सास के दुखांत की सूचना प्रदीप खरे द्वारा परिजनों और पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर फरार अज्ञात बस चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है।
00000

No comments:

Post a Comment