पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में आज दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। प्लांट प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है। बताया गया है कि निर्माणाधीन सेकंड यूनिट से गिरकर कर्मचारी की मौके पर ही मौत होने पर मजदूरों में भारी आक्रोश है। निर्माण कार्य में लगा मृतक पंजाब का रहने वाला है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की है। प्रबंधन मामले को शांत कराने में जुटा हुआ है। सिमरिया थाना क्षेत्र में स्थित जेके सीमेंट प्लांट के पीआरओ ने कहा कि मधुमक्खी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। मृतक मजदूर हाजी बाबा कंस्ट्रक्शन का कर्मचारी बताया जा रहा है।
घटना की सूचना जैसे ही पन्ना जिले की नवागत एसपी निवेदिता नायडू को मिली, वे स्वयं दलबल के साथ तत्काल जेके सीमेंट प्लांट पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली। घटना कैसे और किसकी लापरवाही से घटी इसकी पुलिस द्वारा जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओपी राजेंद्र मोहन दुबे, अमानगंज थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री, सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। डेड बॉडी को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी निवेदिता नायडू की मौजूदगी में घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जेके सीमेंट प्लांट में इससे पहले भी बड़ा हादसा हो चुका हैं। विगत 30 जनवरी 2025 को इसी यूनिट की छत गिर गई थी, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई थी तथा 20 से अधिक मजदूर घायल हुए थे। उक्त हादसे को लेकर जेके सीमेंट कंपनी की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह भी उठे थे। मामले की सागर कमिश्नर वीरेंद्र रावत ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए थे। जिसमें चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण यंत्रकी सेवा के चीफ इंजीनियर सहित उच्च स्तरीय जांच समिति बनी थी। लेकिन आज तक न जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई और न ही किसी पर कार्यवाही हुई। आज मंगलवार की सुबह 10-11 बजे के लगभग घटित हादसे की पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है। प्लांट के बाहर मजदूरों व ग्रामीणों की भारी भीड़ है तथा माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण है।
00000
No comments:
Post a Comment