- हीरा खनन परियोजना की बाउंड्रीवाल में मिला शव
- मृत वयस्क नर तेंदुए की उम्र लगभग 5-6 वर्ष होगी
![]() |
एनएमडीसी मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना की बाउंड्री वॉल में मृत अवस्था में मिला नर तेंदुआ। |
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व स्थित गगऊ अभ्यारण परिक्षेत्र में आज एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना मझगवां की बाउंड्री के ऊपर तेंदुए का शव मिला है। बताया गया है कि पत्थर की बाउंड्री के ऊपर से 11 हजार केवी की बिजली की लाइन निकली हुई है, जो लटककर झूल रही थी। तेंदुआ जब बाउंड्री के ऊपर से निकला उसी समय वह विद्युत् लाइन की चपेट में आ गया, फलस्वरूप उसकी मौत हो गई। आज सुबह जब बाउंड्री के ऊपर तेंदुए की पूंछ लटकती हुई दिखाई दी तो इसकी सूचना पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व नरेश सिंह यादव ने बताया कि मृत नर तेंदुआ वयस्क है, जिसकी उम्र लगभग 5-6 वर्ष होगी। एनएमडीसी मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना की बाउंड्री वॉल को पत्थर से बनाया गया है, जिसके ऊपर लोहे के जाली की फेंसिंग कराई गई है। इसके पास से ही बिजली के वायर गुजरे हैं, वहीं पर तेंदुए का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि बाउंड्रीवाल के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन काफी नीचे थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ जब बाउंड्रीवाल को पर कर रहा था, उसी समय विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। मामले की जाँच की जा रही है, यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तोतो उचित कार्यवाही की जाएगी।
तेंदुए के मौत की जानकारी आज बुधवार की सुबह करीब 8 बजे पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को मिली। जिसके बाद क्षेत्र संचालक सहित पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली बंद कराई गई तदुपरांत तेंदुए के शव को बाउंड्री वॉल के नीचे उतरवाया गया। क्षेत्र संचालक ने बताया कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया जायेगा, पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा।
00000
No comments:
Post a Comment