Thursday, October 2, 2025

बाघों की सुरक्षा के लिए पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों में श्वानों का होगा टीकाकरण


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना योजनांतर्गत बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों के श्वानों का टीकाकरण किया जायेगा। मालूम हो कि बाघों की सुरक्षा के लिए कुत्तों (श्वानों) का टीकाकरण किया जाता है क्योंकि घरेलू कुत्ते कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) फैला सकते हैं, जो बाघों सहित अन्य वन्यजीवों के लिए घातक हो सकता है। 

श्वानों में कैनाइन डिस्टैम्पर वायरस सहित अन्य सात बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रथम चरण में 6 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 14 ग्रामों में टीकाकरण कार्य आरंभ किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण में 13 ग्रामों में 2 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक टीकाकरण होगा। अधिकृत जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में 6 अक्टूबर को अकोला, 7 अक्टूबर को अमझिरिया, 8 एवं 9 अक्टूबर को बांधी, 10 एवं 11 अक्टूबर को बराछ, 13 अक्टूबर को झलाई, 14 एवं 15 अक्टूबर को जरधोबा, 16 अक्टूबर को इटवां, 17 एवं 18 अक्टूबर को जनवार, 19 अक्टूबर को रमपुरा, 21 एवं 22 अक्टूबर को तारा, 23 अक्टूबर को विक्रमपुर, 24 अक्टूबर को डोभा, 25, 27 एवं 28 अक्टूबर को धनगढ़ और 29 अक्टूबर को मनकी में टीकाकरण होगा। 

इसी तरह द्वितीय चरण में ग्राम कूड़न में 22 नवम्बर, कटारी में 24 नवम्बर, बिलहटा में 25 नवम्बर, गहदरा में 26 एवं 27 नवम्बर, कोनी में 28 नवम्बर, मझौली में 29 नवम्बर, मड़ला में 1, 2 एवं 3 दिसम्बर, राजगढ़ में 4 दिसम्बर, नादियाबैहर में 5 एवं 6 दिसम्बर, बाहरपुरा में 8 एव 9 दिसम्बर, बरबसपुरा में 10 एवं 11 दिसम्बर, रामसिलाटेक में 12 दिसम्बर और बमारी में 13 दिसम्बर को टीकाकरण होगा। निर्धारित तिथियों में बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी।

00000 

No comments:

Post a Comment