पन्ना। हीरा की खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदान से 15.34 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा मिला है। हल्के हरे रंग वाला यह नायाब हीरा पन्ना के रानीगंज मुहल्ला निवासी सतीश खटीक को कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान में मिला है। इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी जा रही है।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा धारक सतीश खटीक ने कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर आज दोपहर में विधिवत हीरे को जमा कर दिया है। आगामी होने वाली हीरों की नीलामी में इस हीरे को भी बिक्री के लिए रखा जाएगा। हीरा जितनी राशि में भी बिकेगा उसकी रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक को प्रदान की जाएगी। हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार सतीश खटीक को मिला हीरा वजन और क्वालिटी के लिहाज से बहुमूल्य हीरा है, जिसे सरकारी खजाने में जमा कर लिया गया है।
हीरा मिलने पर अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए युवक सतीश खटीक ने बताया कि बीते माह 19 नवम्बर को उसे हीरा खदान का पट्टा मिला था। कृष्णा कल्याणपुर स्थित खदान में 20 दिन पहले ही उन्होंने काम शुरू किया था। इतने कम समय में उन्हें यह हीरा मिल गया जिससे हमारी जिंदगी खुशहाल हो जाएगी। हीरा मिलने के बाद से इस युवक के परिवार में जश्न और ख़ुशी का माहौल है, लोग बधाइयाँ दे रहे हैं।
00000


No comments:
Post a Comment