Thursday, January 29, 2026

शराब की लत ने पूर्व शिक्षक को बना दिया तस्कर

  • आबकारी विभाग की टीम ने की कार्रवाई
  • 30 हजार मूल्य की अवैध शराब हुई जप्त


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आबकारी विभाग की टीम ने एक पूर्व शिक्षक को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 30 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त की गई है। आरोपी कोविड काल से पहले गुजरात में शिक्षक था, लेकिन शराब की लत के कारण उसे नौकरी छोड़नी पड़ी, फलस्वरूप वह वापस अपने गृहनगर पवई आ गया।  

उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम शिकारपुरा में जंगल सफारी ढाबा में एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब का भंडारण और विक्रय करते पाया गया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपी अरविन्द सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी पवई की उपस्थिति में ढाबे की विधिवत तलाशी ली गई। ढाबे से 353 पाव देशी मदिरा सादा कुल मात्रा 63.54 बल्क लीटर अवैध शराब अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपए जप्त की गई। आरोपी के पास शराब के संबंध में कोई वैध परमिट या लायसेंस नहीं मिलने पर आरोपी को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कोविड काल से पहले वो गुजरात में शिक्षक था, लेकिन शराब की लत के कारण नौकरी छोड़नी पड़ी। फिर गुजरात में ही होजरी का व्यवसाय शुरू किया। शराब की लत ने यहां बहुत घाटा करवाया, जिससे लाखों का कर्ज भी हो गया। इसे चुकाने के लिए गुजरात में ही अवैध रूप से शराब का कारोबार करने लगा। लॉकडाउन लगने के कारण वहां अवैध शराब का धंधा ठप्प हो गया। इसलिए वापस अपने गृहनगर पवई आ गया और यहां कटनी एवं दमोह से अवैध शराब की तस्करी कर पवई और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता था। 

इसके पूर्व आबकारी विभाग द्वारा ही अवैध शराब के साथ गिरफ्तार रघुनंदन जायसवाल निवासी पवई को भी आरोपी अरविन्द सिंह द्वारा ही अवैध शराब दी जाती थी। मामले में और भी आरोपियों के संलिप्त होने की संभावना पर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक स्मिता ठाकुर, सोनू कोरकू, रविप्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेन्द्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, कौशल्या बाई, सुरेन्द्र सिंह बुंदेला एवं आकाश साहू सम्मिलित रहे।

00000 

No comments:

Post a Comment