Tuesday, January 29, 2019

पन्ना सर्किट हाऊस में रहा कांग्रेसियों का जमावड़ा

  •   केन्द्रीय पर्यवेक्षक के समक्ष एक दर्जन से भी अधिक नेताओं ने की दावेदारी
  •   लोकसभा का चुनाव लडऩे कांग्रेस नेत्रियों ने भी दिखाया दम


 केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुधांशु त्रिपाठी कांग्रेस नेताओं से चर्चा करते हुये।
अरुण सिंह,पन्ना। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं में गजब का उत्साह दिखने लगा है। बीते 15 सालों तक जो लोक पार्टी के कार्यक्रमों व धरना प्रदर्शनों में दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आते थे, सरकार बनने के बाद से वे भी अचानक सक्रिय हो गये हैं। इतना ही नहीं इस तरह के नेता बकायदे अब अपनी दावेदारी जताते हुये टिकट की माँग भी करने लगे हैं। ऐसा ही नजारा सोमवार को सर्किट  हाऊस पन्ना में देखने को मिला। यहां कांग्रेस के केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुधांशु त्रिपाठी लोकसभा चुनाव के लिये क्षेत्र क नेताओं व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के लिये आये हुये थे।

 सर्किट  हाऊस पन्ना में कांग्रेसियों के जमावड़े का दृश्य।

उल्लेखनीय है कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में तीन जिलों की 8 विधानसभा सीटें आती हैं। जिनमें पन्ना जिले की पन्ना, पवई व गुनौर, छतरपुर जिले की चन्दला व राजनगर तथा कटनी जिले की मुड़वारा, बहोरीबन्द तथा विजयराघवगढ़ विधानसभा शामिल हैं। जाहिर है कि लोकसभा के लिये दावेदारी जताने के लिये तीनों जिलों के कांग्रेस नेताओं का सर्किट हाऊस में जमावड़ा रहा। कुछ नेताओं ने तो अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिये केन्द्रीय पर्यवेक्षक के समक्ष शक्ति प्रदर्शन भी किया। शक्ति प्रदर्शन करने वाले नेताओं में छतरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी प्रमुख हैं। लोकसभा के लिये अपनी दावेदारी पेश करने वाले नेताओं में पन्ना से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवीन्द्र शुक्ला, शारदा पाठक, वीरेन्द्र द्विवेदी, अनुराधा शेंडके, भरत मिलन पाण्डेय, श्रीमति मीना यादव, अजयवीर सिंह , राघवेन्द्र सिंह मुन्ना राजा, पुष्पेन्द्र सिंह परमार, संजय पटेल, धीरज तिवारी प्रमुख हैं। जबकि छतरपुर जिले से मनोज त्रिवेदी व कटनी जिले से पद्मा शुक्ला पूर्व विधायक, सौरभ सिंह  व बृजेन्द्र मिश्रा ने अपनी दावेदारी पेश की है। इस रायशुमारी के दौरान लोकसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी राजा पटेरिया व पवई क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव हार चुके पूर्व मंत्री मुकेश नायक के समर्थकों ने भी अपने नेताओं के लिये दावेदारी पेश की। दावेदारी पेश करने का सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान  सर्किट हाऊस में राजनैतिक सरगर्मी उफान पर रही तथा पूरे परिसर व सड़क मार्ग पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। जानकारों का कहना है कि बीते 15 सालों में पहली बार कांग्रेसियों  में ऐसा उत्साह दिखाई दिया है।
00000

No comments:

Post a Comment