पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जंगली मादा सुअर का शिकार करने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले का एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। जंगली सुअर के शिकार का यह मामला पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला बफर क्षेत्र का है।
वन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बफर क्षेत्र से लगे गांव बराछ निवासी रामभगत पटेल ने अपने खेत में जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिजली के तार बिछाए थे। इस तार की चपेट में आकर जंगली सुअर की मौत हो गई। शिकार के इस मामले की जानकारी मुखबिर से वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल पुरोहित को मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत जंगली सुअर को बरामद कर लिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित डॉग की मदद ली गई, फलस्वरूप डॉग ने आरोपी रामभगत पटेल को पकड़ लिया।
आरोपी से पूंछतांछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया है तथा बताया है कि मामले में बराछ निवासी ब्रजेन्द्र सिंह भी शामिल है। दूसरे फरार आरोपी की वन विभाग की टीम तलाश कर रही है। मृत मादा जंगली सुअर का पोस्ट मार्टम पन्ना टाइगर रिज़र्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। तदुपरांत मृत जंगली सुअर को वन अधिकारियों व एनटीसीए के प्रतिनिधि की मौजूदगी में पी. बी. एन. - 2टॉवर के पास जला दिया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी रामभगत पटेल को गुरुवार 10 अक्टूबर को न्यायलय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
00000
No comments:
Post a Comment