Friday, October 18, 2024

अंतर्राज्यीय महादंगल में दिल्ली और जम्मू के पहलवानों का रहा दबदबा

  • दो दिन चले दंगल में सैकड़ा भर से अधिक पहलवानों की हुई कुश्तियां 
  • पहलवानों को नगद इनामी राशि एवं मेडल से सम्मानित किया गया


पन्ना। शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पवित्र नगरी पन्ना में प्राचीन परंपरा अनुसार 2 दिवसीय अंतर्राज्यीय महा दंगल का आयोजन किया गया जिसमें पन्ना जिले के स्थानीय पहलवानों सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के सैकड़ा भर से अधिक पहलवानों ने भाग लिया, पहले दिन 16 अक्टूबर को स्थानीय पहलवानों और कुछ दिल्ली एवं राजस्थान के पहलवानों की कुश्तियां हुई, पहले दिन की सबसे बड़ी कुश्ती में गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली से आए भारतीय सेना के चंदन पाण्डेय उर्फ भीम पहलवान ने राजस्थान के शैतान पहलवान को पराजित किया।  

दूसरे दिन 17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के पहलवानों के बीच शानदार मुकाबले हुए जिसमें जम्मू के रिजवान गनी, अमित पहलवान सोनीपत हरियाणा, ओमवीर पहलवान कानपूर यूपी, हरदीप पहलवान दिल्ली, शाहिल पहलवान जबलपुर, अयोध्या के बाबा पहलवान, राजस्थान के गोल्टा पहलवान, राजस्थान के शैतान पहलवान, पन्ना के संतोष पहलवान, हफीज पहलवान, पवन पहलवान, अमलाहट धरमपुर के फूलचंद पहलवान सहित कई पहलवानों ने कुश्ती जीती, महिला पहलवानों में रायबरेली की नीलम और हरियाणा की निर्जला ने मुकाबले जीते, पहलवानों को नगद इनामी राशि एवं शील्ड मेडल से सम्मानित किया गया। 

दंगल कार्यक्रम में पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता राम औतार बबलू पाठक, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा, एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, नपा सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले, थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज सिंह यादव, समाजसेवी मनोज केसरवानी, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव, बजरंग दल जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, यादव महासभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव, पूर्व डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट करण सिंह राजपूत, सरपंच रामशिरोमणि लोधी, ध्रुव सिंह लोधी, सूर्यभान सिंह परमार, कमल लालवानी, मृगेंद्र सिंह गहरवार एवं विमल सिंह यादव सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकारगण एवं हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे। 

सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही पुलिस टीम 

दोपहर लगभग 2 बजे भारी भीड़ के बीच पहलवानों के मुकाबले शुरू हुए भीड़ लगाकर बढ़ रही थी पन्ना कोतवाली की पुलिस टीम दिनभर व्यवस्था में जुटी रही। कार्यक्रम समापन अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस जवानों को दंगल कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। कुश्ती प्रशिक्षक हरिराम यादव, महेश खटीक उर्फ गट्टी पहलवान, पूर्व रेफरी उस्ताद प्यार बाबू, बजरंग अखाड़ा के प्रशिक्षक संतोष पहलवान सहित वरिष्ठ पहलवानों और व्यवस्था में लगे कमेटी के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। व्यवस्थापक टीम के वीरेंद्र सिंह यादव, रमन खटीक, वीरेंद्र रैकवार, शेख अंजाम, अजय कोंदर, संजय कुमार, बॉबी कुमार  आदि दोनों दिन जुटे रहे। कार्यक्रम संचालन कमलेश पहलवान ने किया एवं आभार प्रदर्शन दंगल कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंह राजपूत के द्वारा किया गया।

00000

No comments:

Post a Comment