- गुनौर विधायक धरने पर बैठे, कई ग्रामीण तथा विधायक का गनमैन हुआ घायल
- सीमेंट प्लांट के ट्राला की ठोकर से युवक की मौत होने पर उपजा था आक्रोश
![]() |
हादसे में युवक की हुई मौत के बाद ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक राजेश वर्मा। |
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुरैना के पास संचालित जेके सीमेंट प्लांट हादसों का पर्याय बन चुका है। इस प्लांट के वाहनों से लगातार हादसे हो रहे हैं, अभी तक दो दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। बीति रात्रि शैलेन्द्र कुमार सेन पिता अशोक कुमार सेन जब अपने घर जा रहा था। उसी समय तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज सुबह लोगों को जब हादसे की खबर मिली तो जेके सीमेंट प्लांट के विरुद्ध ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा।
युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जेके सीमेंट प्लांट के सामने चक्का जाम कर दिया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। चक्का जाम की सूचना मिलने के बाद गुनौर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वर्मा ग्रामीणों को समझाने मौके पर पहुंचे, लेकिन जनाक्रोश बढ़ता गया। आक्रोशित ग्रामीणों को वहां से हटाने पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया तथा आंसू गैस के गोले भी दागे गए, जिसमें कई ग्रामीणों सहित विधायक का गनमैन भी घायल हो गया। पुलिस के लाठी चार्ज से नाराज विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा भी सड़क पर बैठ गए, उन्होंने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज की निंदा की है।
विधायक की मौजूदगी में पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की हरकत से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा का माहौल है। गुनौर क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा हजारों लोगो के साथ जेके कंपनी प्लांट के सामने समाचार लिखे जाने तक धराना स्थल पर बैठे हुए हैं, उनके द्वारा क्षेत्र के लोगो तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। ज्ञात हो कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक को धरने पर बैठना पड़ रहा है, उनकी बातों को प्रशासन द्वारा नहीं माना जा रहा है। ज्ञात हो के वर्तमान समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है, आम लोगों की तो बात ही अलग है सताधारी विधायकों को भी धरने पर बैठना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मृतक युवक के पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है। बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक भी धरना स्थल पर पंहुच गए हैं।
मालुम हो कि युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने लाश रखकर चक्का जाम किया था। ग्रामीणों की मांग है कि बड़े ट्राला और हैवी वाहन चलने से आये दिन हादसे हो रहे हैं, जिसे देखते हुए चौड़ी सड़क बननी चाहिए। जब तक सड़क का विस्तार नहीं हो जाता, तब तक दिन में हैवी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से हादसे को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर कार्यवाही करने तथा पीड़ित परिजनों को मुवावजा दिलाए जाने की मांग की है।
00000
No comments:
Post a Comment