- मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन
- 30-39 आयु वर्ग के मतदाता सर्वाधिक
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अब मतदाताओं की कुल संख्या 7 लाख 76 हजार 92 है। सर्वाधिक 2 लाख 86 हजार 157 मतदाता पवई विधानसभा में एवं सबसे कम 2 लाख 35 हजार 893 मतदाता गुनौर विधानसभा में दर्ज हैं, जबकि पन्ना विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 54 हजार 42 है। पन्ना जिले में कुल 931 मतदान केन्द्र है। इनमें पवई विधानसभा के 339, गुनौर के 285 एवं पन्ना विधानसभा के 307 मतदान केन्द्र शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दल के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की बैठक भी आयोजित की गई। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने पुनरीक्षित मतदाता सूची के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान अवगत कराया गया कि गत 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 7 लाख 71 हजार 156 थी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में 4 हजार 936 मतदाता बढे़ हैं। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 11 हजार 702, 20 से 29 आयु वर्ग के 1 लाख 87 हजार 378, 30 से 39 आयु वर्ग के 2 लाख 8 हजार 76, 40 से 49 आयु वर्ग के 1 लाख 52 हजार 167, 50 से 59 आयु वर्ग के 1 लाख 9 हजार 230, 60 से 69 आयु वर्ग के 65 हजार 889, 70 से 79 आयु वर्ग के 31 हजार 667, 80 से 89 आयु वर्ग के 8 हजार 882, 90 से 99 आयु वर्ग के 1 हजार 50 तथा 100 से 109 आयु वर्ग के 51 मतदाता हैं।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले की तीनों विधानसभा की मतदाता सूची का सेट एवं फोटोरहित मतदाता सूची की सीडी प्रदान की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक उमांशकर दुबे भी उपस्थित रहे।
00000
No comments:
Post a Comment