Monday, January 20, 2025

पन्ना टाइगर रिज़र्व के पर्यटन समय में हुआ बदलाव

 


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में फेस-4 मॉनीटरिंग के तहत वन्य प्राणियों की गणना 21 जनवरी से 28 जनवरी 2025 की अवधि में की जानी है। जिसे द्रष्टिगत रखते हुए पर्यटन समय में बदलाव किया गया है। 

क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जनवरी मंगलवार से पन्ना टाइगर रिज़र्व में फेस-4 मॉनीटरिंग के तहत बाघ व तेंदुआ सहित अन्य वन्य प्राणियों की गणना (अनुश्रवण) का कार्य किया जायेगा। इसलिए 21 जनवरी से 28 जनवरी की अवधि के लिए पर्यटकों की प्रातःकालीन सफारी का समय अब सुबह 8 बजे से किया गया है। वन्य प्राणियों की गणना हेतु टाइगर रिज़र्व के सभी वन परिक्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों में एकत्रित फोटो का मिलान किया जाता है और इससे नये वन्य-प्राणियों की पहचान की जाती है। 

गणना में बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्य प्राणियों के मूवमेंट तथा टेरिटरी की भी जानकारी प्राप्त हो जाती है। टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ और सहभक्षी वन्य-प्राणियों की गणना के लिये वन कर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रैप कैमरों में सेंसर लगा होता है, इन कैमरों के सामने से वन्य-प्राणी के निकलते ही कैमरा फोटो क्लिक कर लेता है। वन्य-प्राणियों की गणना का उद्देश्य वन्य-प्राणियों के संभावित आँकड़े प्राप्त हो जाते हैं जिससे बाघ, तेंदुआ के संरक्षण को लेकर योजना बनाने में सहयोग मिलता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर व बफर सहित आसपास के जंगलों में 90 से भी अधिक बाघों के मौजूदगी की सम्भावना जताई जा रही है। 

00000 

No comments:

Post a Comment