- कमिश्नर को दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का भेजा प्रस्ताव
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कलेक्टर सुरेश कुमार ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों तथा समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध असंचयी प्रभाव से दो-दो वेतनवृद्धि रोकने संबंधी अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संभागायुक्त सागर को प्रेषित किया है।
इन अधिकारियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर रोहित मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना आनंद शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर धीरज चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई अखिलेश कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ़ सतीश नागवंशी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना अशोक कुमार मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर डॉ. रागिनी तिवारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ़ नंदपाल सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर रामकुमार प्रजापति, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवई हुकुम सिंह यादव, प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ सुरेन्द्र अहिरवार, तहसीलदार गुनौर रत्नराशि पाण्डेय, प्रभारी तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति, प्रभारी तहसीलदार पवई प्रीति पंथी, तहसीलदार रैपुरा चन्द्रमणि सोनी, तहसीलदार सिमरिया कैलाश प्रसाद कुर्मी, बीएमओ अजयगढ़ डॉ. सुनील अहिरवार, बीएमओ अमानगंज डॉ. अमित मिश्रा, बीएमओ शाहनगर डॉ. सर्वेश लोधी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पन्ना के.के. श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग गुनौर ए.के. मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पवई राजमणि बागरी, उप संचालक कृषि ए.पी. सुमन, सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरूण मसराम और जिला संयोजक आर.के. सतनामी की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजा गया है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को दिया नोटिस
जिला कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शाहनगर मेघा चंदेल, अजयगढ़ कल्लू पटेल, गुनौर एवं पन्ना प्रदीप त्रिपाठी एवं पवई के जेएसओ प्रताप सिंह को असंचयी प्रभाव से दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिवस में समाधानकारक जवाब चाहा गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह टीएल बैठक एवं दूरभाष व पत्रों के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं होने से वर्तमान में दिसम्बर माह की ग्रेडिंग अब तक वेटेज स्कोर 60 प्रतिशत के साथ सी है। इससे यह स्पष्ट है कि संबंधित द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक
जिले में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए आवश्यक दायित्व सौंपे गए। बताया गया कि शासकीय कार्यालयों में ध्वज संहिता का पालन कर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। इस दौरान आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं सहित कार्यक्रम संचालन और तहसील व विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए।
बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानी का सम्मान भी होगा। कार्यक्रम स्थल पर आने में असमर्थ सेनानियों का घर जाकर स्वागत व सम्मान किया जाएगा। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, विभिन्न समितियों के गठन, साफ-सफाई व्यवस्था, झांकियों की तैयारी, कार्यालय प्रमुखों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकसेवकों के नाम अनिवार्यतः 20 जनवरी तक प्रेषित करने तथा अनुभाग स्तर पर बैठक आयोजन के निर्देश भी दिए गए।
गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर रोशनी भी की जाएगी। गतणंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। गणतंत्र दिवस की संध्या पर टाउन हॉल में भारत पर्व का आयोजन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे।
00000
No comments:
Post a Comment