Friday, January 24, 2025

खेत में बनी घास की झोपड़ी में आग भड़कने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत

 

घटना स्थल का नजारा, खेत में यहीं बनी हुई थी झोपड़ी जो जलकर खाक हो गई है। 

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लगने से दो मासूम भाई जिंदा जल गए। इस दर्दनाक हादसे में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास गांव की है। सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देशु आदिवासी बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास गाँव के निकट स्थित खेत की रखवाली करने के लिए खेत में घास की झोपड़ी बना कर अपनी पत्नी एवं बच्चों सहित रह रहा था। आज सुबह मृतक बच्चों के माता-पिता लकड़ी लेने जंगल गए थे, झोपड़ी में दोनों भाई अंकित आदिवासी एवं संदीप आदिवासी उम्र 2 और 3 वर्ष घास की बनी झोपड़ी में अकेले थे। उसी समय झोपड़ी में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

बच्चों के परिजन लकड़ी लेकर जब वापस खेत में पहुंचे, तो वहां का नजारा देख दहाड़ें मारकर रोने लगे। खेत में बानी झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी तथा  उनके दोनों मासूम बच्चे आग में बुरी तरह से जल गए थे। इस खौफनाक हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। दो मासूम बच्चों के जिन्दा जलने की घटना के बाद से क्षेत्र में गम का माहौल है। 

00000  

No comments:

Post a Comment