Monday, July 21, 2025

पुलिस अधीक्षक पन्ना की अभिनव पहल, जारी किया गया एक विशेष क्यूआर कोड (QR Code)


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस  थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने व जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस. थोटा ने अभिनव पहल की है। उनके द्वारा जिले के सभी थाना एवं पुलिस कार्यालयों मे आगंतुकों की सुविधा एवं पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से एक  विशेष क्यूआर कोड (QR Code) जारी किया गया है।

इस क्यूआर कोड को प्रत्येक  पुलिस थाने एवं कार्यालयों में चस्पा किया जा रहा है, जिसे नागरिक अपने मोबाइल से स्कैन कर निम्न कार्य कर सकते हैं -

0 अपनी शिकायतें सीधे पुलिस अधीक्षक, पन्ना तक पहुँचा सकते हैं।

0 थानों में शिकायत दर्ज कराने में आने वाली समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं।

0 पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार या अनुचित व्यवहार की सूचना दे सकते हैं।

0 अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों के नाम भेजकर उनकी सराहना कर सकते हैं।

0 किसी कार्यवाही में अनुचित विलंब, अनावश्यक टालमटोल या अन्य किसी असुविधा के बारे में भी नागरिक इस माध्यम से अपनी शिकायत या राय दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अनेक अन्य विषयों पर भी अपनी प्रतिक्रिया, समस्या या सुझाव साझा किए जा सकते हैं जो पुलिसिंग से संबंधित हैं।

इस पहल का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच संवाद को मजबूत करना, पुलिस कार्यवाही मे तेजी लाना एवं कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है।

पन्ना पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ लें एवं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

00000

No comments:

Post a Comment