Friday, July 25, 2025

पन्ना में बोटिंग एवं ईको पार्क बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

  • जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर है यह स्थल 
  • कलेक्टर ने किया निरीक्षण, 15 अगस्त तक होगा लोकार्पण


पन्ना। प्राचीन भव्य मंदिरों, जैव विविधता से परिपूर्ण खूबसूरत जंगल, जल प्रपातों तथा हीरा की खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं मौजूद हैं। पर्यटन विकास की दृष्टि से जिला मुख्यालय पन्ना से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर अमझिरिया स्थित झीलनुमा जल संरचना में प्रशासन द्वारा वोटिंग सुविधा एवं इको पार्क विकसित किया जा रहा है। यह स्थल मानसून सीजन में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उल्लेखनीय है कि पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकी के ग्राम अमझिरिया के प्राचीन तालाब को पर्यटन विकास के दृष्टिगत संवारा जा रहा है। अमानगंज रोड पर अमझिरिया गांव में मुख्य मार्ग के किनारे बोटिंग सुविधा एवं ईको पार्क विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। आगामी 15 अगस्त तक इसका लोकार्पण प्रस्तावित है।

कलेक्टर सुरेश कुमार ने पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर विकसित किए जा रहे स्थल का गुरूवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों से विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा विकास कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा की और आगंतुकों की सुविधाओं और सुरक्षा के मापदंड अनुसार अविलंब जरूरी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। 

इस मौके पर जिला कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के साथ बोटिंग का लुत्फ उठाया गया। परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि यहां आगामी समय में चरणवार सभी पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने प्राचीन जल संरचना और कुओं को आकर्षक तरीके से तैयार करने और स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कैफेटेरिया तथा ग्राम पंचायत द्वारा पर्यटन सुविधाओं के संचालन की पहल की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिगत पन्ना जिले में अपार संभावनाएं हैं। आगामी दिवसों में वन विभाग से समन्वय कर ट्रेकिंग शुरू कराने का प्रयास भी होगा। इससें स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।


होमगार्ड के एसडीआरएफ दल द्वारा आज अमझिरिया में राहत बचाव दल को जरूरी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। ग्राम के चयनित 11 युवाओं को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इन युवाओं द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। यहां पर्यटन विभाग के विशेषज्ञ द्वारा शीघ्र ही निरीक्षण कर तकनीकी कार्यों का प्रस्ताव एवं डीपीआर भी तैयार किया जाएगा। निरंतर पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की योजना भी तैयार की गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अशोक कुमार चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं पियूष मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ आनंद शुक्ला सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान, जिला सेनानी होमगार्ड शालिवाहन पाण्डेय, प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन, थाना प्रभारी रोहित मिश्रा भी उपस्थित रहे।

00000

No comments:

Post a Comment