Friday, July 25, 2025

पन्ना में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर आयोजित होगा मिनी मैराथन


पन्ना। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार 29 जुलाई को पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा सुबह 7 से 9 बजे तक रन फॉर टाइगर्स की थीम पर मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। पांच किलोमीटर की मैराथन में किसी भी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष सहभागिता कर सकेंगे। 

यह मैराथन छत्रसाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीटीआई चौक, ब्लॉक तिराहा, डायमंड चौक, मोहन राजविलास चौराहा, पॉवर हाउस चौराहा, गांधी चौक एवं अम्बेडकर चौक व कोतवाली चौराहा होते हुए वापस छत्रसाल स्टेडियम में समाप्त होगी। इस क्रम में सुबह 8 से 10 बजे तक छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में वॉलीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जबकि सुबह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक पुरस्कार वितरण और समापन समारोह होगा।

00000

No comments:

Post a Comment