- नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य मे पार्टी करने और जश्न मनाने एवं पन्ना जिले में घूमने आने वाले पर्यटको की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इस बावत पन्ना पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी की गई है।
![]() |
मंदिरों के शहर पन्ना स्थित श्री बल्देव जी का भव्य मंदिर। |
पन्ना। नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य मे 31 दिसम्बर एवं 01 जनवरी को पन्ना जिले में घूमने आने वाले पर्यटकों एवं आमजनों को किसी तरह की असुविधा व परेशानी न हो, इस बावत सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। जिले में नव वर्ष के जश्न के दौरान शांति व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस. थोटा द्वारा पुलिस बल को और अधिक मुस्तैद रहने एवं शराब के नशे मे वाहन चलाने, ओव्हर स्पीडिंग करने वाले लोगों पर शख्त वाहन चैकिंग कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े एवं सुगम यातायात व्यवस्था में नव वर्ष पर पसंदीदा स्थलों पर घूम सकें। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा इस हेतु एडवाइजरी जारी की गई है, उन्होंने सभी से अपील की है कि एडवाइजरी का पालन कर पुलिस का सहयोग करें।
पन्ना मंदिरो की नगरी है एवं जिले मे विभिन्न पर्यटक स्थल मौजूद है जहां नववर्ष के अवसर पर अधिक मात्रा में पर्यटक आते हैं, जिनकी सुरक्षा एवं सुगम यातायात हेतु पुलिस बल की तैनात की गई है। ड्रंक & ड्राइव और रश ड्राइविंग पर जगह-जगह वाहन चैकिंग लगाकर नजर रखी जाएगी साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं इंटरसेप्टर के माध्यम से ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सभी थानों एवं चौकी का पुलिस बल सड़कों पर उपस्थित रहकर व्यवस्था संभालेगा, साथ ही चैकिंग भी की जाएगी।
31 दिसंबर की रात्रि में होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगें, क्षेत्र में मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी, आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्यवाही होगी। ध्वनि प्रदूषक/विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें, निर्धारित डेसिबल से अधिक तेज ध्वनि करने पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, हाटों पर विशेष सतर्कता के लिए आम लोगों से अपील की है।
ट्रैफिक कर्मी की 10 टीमे मोटर साइकिलों पर पेट्रोलिंग करेंगी एवं पुलिस नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी। सड़क दुर्घटना रोकने हेतु य़ातायात नियमो जैसे शीटवेल्ट धारण न करने, हेलमेट न लगाने, निर्धारिति क्षमता से अधिक सवारियों को लाने-ले जाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी
रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने वाले लोगों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही। अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101043 पर, डायल-100 या संबंधित नजदीकी पुलिस थाने में देवें।
00000
No comments:
Post a Comment