- मृतकों में 3 लोग बिहार के व एक पन्ना जिले के सिमरिया का है
- मुआवजा देने की घोषणा, मृतकों को मिलेंगें 18-18 लाख रुपये
![]() |
जे. के. सीमेन्ट फैक्ट्री की निर्माणाधीन सेकण्ड यूनिट के छत की शटरिंग गिरने से यहाँ हुआ था हादसा। |
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत व 15 लोग घायल हुए हैं। यह भयावह और दुःखद हादसा पन्ना जिले के सिमरिया थानांतर्गत स्थित जे. के. सीमेन्ट फैक्ट्री की निर्माणाधीन सेकण्ड यूनिट के छत की शटरिंग गिर जाने के चलते हुआ है। घायलों को इलाज के लिए पडोसी जिला कटनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, सिमरिया थाना अंतर्गत पुरैना और पगरा के बीच जे.के सीमेंट का दूसरा प्लांट बनाया जा रहा है। प्लांट के सेकण्ड यूनिट का काम रोजाना की तरह गुरुवार को भी चल रहा था। उसी दौरान छत की शटरिंग एकाएक भरभरा कर गिर गई। बताया जा रहा है कि उस समय नीचे बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे, जो शटरिंग की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय पन्ना से आला अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शटरिंग में दबे मजदूरों को निकालने का कार्य तेज गति से शुरू हुआ।
रेस्क्यू का कार्य पूरा होने के बाद शाम 5 बजे हादसे के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया। पन्ना पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक आज गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे ज़िला पन्ना अंतर्गत थाना सिमरिया क्षेत्र में स्थित जेके सीमेंट प्लांट की सेकण्ड यूनिट (प्रोजेक्ट वर्क ) में निर्माणाधीन छत की शटरिंग गिर जाने से 15 लोग घायल हुए एवं 04 लोग घटना में मृत् होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं एसडीआरएफ़ की यूनिट को मौके पर बुलाया गया, जिनके सहयोग से रेस्क्यू एवं रिलीफ कार्य प्रारंभ किया गया।
घटना में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, उनमें 3 लोग बिहार के व एक पन्ना जिले के सिमरिया का निवासी है। पुलिस के मुताबिक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम व पता इस प्रकार है। अंसार आलम पूर्णिया बिहार उम्र 34 साल, मसूद पिता नसरूदीन पूर्णिया बिहार उम्र 36 साल, रोहित खरे सिमरिया पन्ना उम्र 32 साल तथा मुस्फ़िर पूर्णिया बिहार उम्र 36 साल हैं।
बताया गया है कि मृतकों के परिवारजनों को मौके पर ले जाया गया, उनसे एस पी पन्ना एवं एडीएम पन्ना ने व्यक्तिगत चर्चा की एवं उन्हीं से चर्चा उपरांत मुआवजा तथा अन्य राशि तय की गयी। मृतकों को 18-18 लाख रुपये एवं बीमा राशि 4 लाख जेके सीमेंट कंपनी देगी तथा अन्त्येष्टी सहायता 50-50 हज़ार दिया जाएगा।
प्रत्येक घायलों को 1-1 लाख रुपया सम्पूर्ण इलाज व इलाज के दौरान की पूरा वेतन जेके सीमेंट कंपनी द्वारा दिया जायेगा। साथ ही परिवहन का खर्चा कंपनी वहन करेगी। इसके साथ ही सिमरिया थाने में दोषियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कठोर कार्यवाही की जा रही है। मौक़े पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी, सागर संभागायुक्त, डीआईजी छतरपुर, एसपी पन्ना, एडीएम पन्ना, जीएम जेके सीमेण्ट व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
00000
No comments:
Post a Comment