Sunday, April 20, 2025

पन्ना टाइगर रिजर्व के घायल बाघ पी-243 का हुआ उपचार

  • आपसी संघर्ष में बुरी तरह से हो गया था जख्मी
  • गहरे घाव का ट्रेंकुलाइज करके किया गया इलाज

आपसी संघर्ष में घायल बाघ पी-243 को ट्रेंकुलाइज करके उसका उपचार किया गया, चित्र उसी अवसर का है।  

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का 10 वर्षीय बाघ पी-243 विगत माह आपसी संघर्ष में बुरी तरह से जख्मी हो गया था, इस बाघ के सिर में गहरा घाव था जो प्राकृतिक रूप से ठीक नहीं हो रहा था। बाघ की दिनोंदिन बिगड़ती हालत को देखते हुए आज सुबह उसे ट्रेंकुलाइज करके घाव का उपचार किया गया है।    

क्षेत्र संचालक कार्यालय मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता परिक्षेत्र में विगत कुछ दिनों से बाघ पी-243 के सिर पर चोट का निशान दिखाई दे रहा था। पिछले दिनों पर्यटकों ने जब इस जख्मी बाघ की तस्वीर ली, तब पता चला कि बाघ के सिर पर गहरा जख्म है। आपसी संघर्ष में घायल हुए इस बाघ की पार्क प्रबंधन द्वारा सतत निगरानी की जा रही थी। परंतु उसके घाव में सुधार न होने के कारण आज रविवार 20 अप्रैल को सुबह हिनौता रेंज अंतर्गत बाघ पी-243 को उप संचालक की उपस्थिति में वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना टाइगर रिजर्व डॉ संजीव कुमार गुप्ता द्वारा ट्रेंकुलाइज किया जाकर उसका उपचार किया गया। 


वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बाघ के सिर में घाव काफी बड़ा व गहरा था। घाव में मैगट भी पड़ गए थे, जिन्हे पूरी तरह से निकाल दिया गया है। उपचार उपरांत बाघ को बड़गड़ी स्थित इन्क्लोजर में रखा गया है तथा उसकी सतत निगरानी की जा रही है। बाघ के उपचार हेतु उसे  ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई उपसंचालक के निर्देशन में वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी के तकनीकी मार्गदर्शन में संपन्न की गई। इस मौके पर सहायक संचालक पन्ना, परिक्षेत्र हिनौता, गहरी घाट, पन्ना बफर, रेस्क्यू दल,  हाथी महावत एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

00000 

No comments:

Post a Comment