Saturday, August 16, 2025

पन्ना जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने मुख्य समारोह में 9 बजे किया ध्वजारोहण
  • छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी आकर्षक प्रस्तुतियां 



पन्ना। देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को जिले में भी हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर सुरेश कुमार ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।

ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर श्री कुमार ने खुली जिप्सी में पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के साथ परेड का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उन्मुक्त गगन में गुब्बारे छोड़े गए। समारोह में परेड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा पुलिस बैण्ड की सुमधुर ध्वनि के बीच आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रजातंत्र रक्षकों का सम्मान भी हुआ। मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड के साथ कई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से पीटी का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। सशस्त्र और गैर शस्त्र परेड का प्रदर्शन भी हुआ। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कारों का वितरण किया गया। शासकीय दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन पर विभिन्न शासकीय विभागों के लोकसेवक भी सम्मानित किए गए।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के सीनियर वर्ग में शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 पन्ना को प्रथम, सांदीपनि विद्यालय पन्ना को द्वितीय और महर्षि विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय पन्ना को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग में सरस्वती उ.मा. विद्यालय पन्ना को प्रथम, ब्लू स्काई स्कूल पन्ना को द्वितीय और लिस्यू आनंद विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सशस्त्र बल परेड वर्ग में जिला पुलिस बल पुरूष की टुकड़ी को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल की 10वीं वाहिनी को द्वितीय और होमगार्ड की टुकड़ी को तृतीय स्थान मिला। 

इसी तरह गैर शस्त्र परेड के सीनियर वर्ग में वन विभाग उत्तर वन मंडल की टुकड़ी को प्रथम, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की एनसीसी टुकड़ी को द्वितीय एवं एनसीसी सीनियर महिला टुकड़ी को तृतीय स्थान मिला, जबकि जूनियर परेड वर्ग में एनसीसी जूनियर विंग को प्रथम, शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय पन्ना के गाइड दल को द्वितीय एवं स्काउट दल को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण ने मानव श्रृंखला बनाकर देशप्रेम की भावना विकसित करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का संदेश दिया। इसमें उपस्थित अतिथियों ने भी सहभागिता कर तिरंगा लहराया। कार्यक्रम में विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, नपा उपाध्यक्ष आशा गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रमोद अवस्थी एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉ. कल्पना वर्मा द्वारा किया गया।


शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहली बार एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के संदेश के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सुबह 9.25 बजे से 9.55 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन को उपस्थितजनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर देखा एवं सुना गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं जिला कलेक्टर द्वारा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जिलेवासियों को आजादी के पर्व की बधाई दी गई। कलेक्टर ने कहा कि हम विकसित जिले की संकल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं और निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि जिले में केन बेतवा लिंक परियोजना के फलीभूत होने से पर्याप्त पेयजल के साथ सिंचाई सुविधा भी सुलभ होगी। 

मुख्य अतिथि ने जिले में उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, संबल, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, जननी सुरक्षा एवं मातृ वंदना, प्रसूति सहायता, बाल हृदय उपचार योजना इत्यादि से लाभांवित हितग्राहियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर सफलतापूर्वक फसल उपार्जन, पराली जलाने की प्रथा पर रोकथाम, खीरे की खेती को बढ़ावा देने के प्रयास, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 150 इकाई की स्थापना एवं संचालन, 50 अनाथ बच्चों को 2000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता, महिला सशक्तिकरण एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रयास सहित जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाओं के संचालित कार्यों की जानकारी भी दी।

कलेक्टर ने छत्रसाल स्टेडियम एवं तलैया फील्ड मैदान में इनडोर स्टेडियम निर्माण, डायमंड पार्क बनने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर के सृजन तथा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 25 एकड़ की भूमि आरक्षित करने की जानकारी भी दी। इसके अलावा गत वर्ष में 78 हीरों की नीलामी, रेल लाइन के निर्माण कार्य, परीक्षा परिणाम में सुधार के प्रयासों सहित अटल सुशासन भवनों के निर्माण और पन्ना, ककरहटी एवं गुनौर क्षेत्र में वृहद स्तर पर सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। 

उन्होंने कहा कि जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए भी अपेक्षित प्रयास किए जा रहे हैं। मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए बैंक खाते में राशि प्रदान की जा चुकी है। शासन के निर्देशों के तहत स्कूटी का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार उपरांत  डिस्चार्ज पर न्यूट्री बास्केट के वितरण की कार्ययोजना से भी अवगत कराया। कलेक्टर ने आशा व्यक्त की कि पन्ना जिला विकसित मध्यप्रदेश की आधारशिला बनेगा।

00000

No comments:

Post a Comment