Monday, August 18, 2025

हांथियों को तरोताजा करने पन्ना में शुरू हुई अनूठी गतिविधि

  • पन्ना टाईगर रिजर्व के सभी 19 हांथियों का फूल बरसाकर किया गया स्वागत
  • इस अनूठे आयोजन में हांथी अपने पसंदीदा फलों व व्यंजनों का लेंगे आनंद 

रेजुवनेशन कैम्प के शुभारंभ अवसर पर टीका लगाकर हांथियों का स्वागत करते क्षेत्र संचालक नरेश सिंह यादव। 

पन्ना। बारिश के मौसम में बेहद प्रतिकूल और कठिन परिस्थतियों में जंगल की रखवाली व वन्य प्राणियों की सुरक्षा के कार्य में तैनात रहने वाले हांथियों की थकान मिटाने तथा उन्हें फिर से तरोताजा करने के लिये प्रतिवर्ष एक सप्ताह के लिये हांथियों के रेजुवनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन पन्ना टाईगर रिजर्व के हिनौता हांथी कैम्प में 18 से 23 अगस्त तक के लिये किया गया है। सोमवार 18 अगस्त को पन्ना टाईगर रिजर्व के हिनौता परिक्षेत्र में हांथी रेजुवनेशन कैम्प का का भव्य शुभारम्भ किया गया। 

इस अनूठे आयोजन में पन्ना टाईगर रिजर्व के 19 हांथियों का फूल बरसाकर व माथे पर टीका लगाकर क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व नरेश सिंह यादव, उप संचालक मोहित सूद, वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, सहायक संचालक मंडला, परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर हांथियों को उनके पसंदीदा फल जैसे केला, सेव, तरबूजा, गन्ना एवं पौष्टिक आहार जैसे मेवे के लड्डू आदि खिलाये गए। यह कार्यक्रम 18 अगस्त 25 से 23 अगस्त 25 तक आयोजित होगा। हांथियों के इस रेजुवनेशन कैम्प के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम जिसमें हांथी महावत एवं चारा कटरों तथा हांथियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विविध खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

00000   

No comments:

Post a Comment