Friday, November 23, 2018

पन्ना का चहुँमुखी विकास ही हमारा लक्ष्य: बृजेन्द्र प्रताप सिंह


अजयगढ़ में समर्थकों के साथ जन सम्पर्क करते हुये भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह 

अरुण सिंह,पन्ना। रत्नगर्भा धरती पन्ना का चहुँमुखी विकास  ही हमारा लक्ष्य है इसी लक्ष्य को पाने के लिये मुझे पन्ना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है. यह बात पन्ना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह  ने  अजयगढ़ नगर के समस्त वार्डों में जन सम्पर्क के दौरान कही। मतदाताओं से मिल रहे व्यापक समर्थन और स्नेह से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे तथा उन्हें निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह हमारा आत्मविश्वास और समाज के सभी वर्गों के लिये हमारी सरकार द्वारा किये गये कार्य इस बात का प्रमाण है कि हम 2018 के विधानसभा चुनाव में भारी विजय की ओर बढ़ चले है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सेनापति है और यह सेनापति हमारी सामुहिक ताकत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को वर्षो तक सेवा का मौका मिला, लेकिन उन्होंने जनता की सेवा नहीं की यही कारण है कि प्रदेश में विकास रूका रहा। लेकिन भाजपा सरकार और मेरा संकल्प है कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये सदैव काम करूंगा। जन सम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और महिलाओं ने तिलक लगाकर विजय का आशीर्वाद दिया।विकास के लिए समर्पित उच्च शिक्षित और ऊर्जावान युवा प्रत्यासी  पाकर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में भी गजब का उत्साह नजर आ रहा है।

विकास पुरुष की बन चुकी है छवि 

राज्य मंत्री के रूप में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी से मिलते हुए बृजेन्द्र प्रताप सिंह 
प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और पवई क्षेत्र के विधायक रह चुके बृजेन्द्र प्रताप सिंह की छवि उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों के कारण विकास पुरुष के रूप में निर्मित हो चुकी है। इस चुनाव में पार्टी द्वारा उन्हें पन्ना विधान सभा क्षेत्र से प्रत्यासी बनाया गया है जिससे क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह है। लोगों में उम्मीद जागी है कि  हमेशा से उपेक्षित रहे इस इलाके में भी अब विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। यही वजह है कि चुनाव में लोग जातिवाद और संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करने का मन बना रहे हैं। जनसम्पर्क और चुनाव प्रचार के दौरान समूचे विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से भाजपा प्रत्यासी बृजेन्द्र प्रताप सिंह को अभूतपूर्व समर्थन और जनता का स्नेह मिल रहा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि क्षेत्र के आम मतदाता विकास चाहते हैं।  
@@@@@@@

No comments:

Post a Comment