Thursday, December 21, 2017

पन्ना टाईगर रिजर्व में युवा बाघिन की मौत

  •  तार के मोटे फन्दे में फंसा मिला बाघिन का शव
  •   वन परिक्षेत्र गहरीघाट के बीट कोनी की घटना


 पन्ना टाईगर रिजर्व की मृत बाघिन पी-521   ( फाइल फोटो )

अरुण सिंह,पन्ना। म.प्र. के पन्ना टाईगर रिजर्व से पौने तीन वर्ष की युवा बाघिन पी-521 के मौत की खबर मिली है। इस बाघिन का शव वन परिक्षेत्र गहरीघाट के बीट कोनी में तार के मोटे फन्दे से फंसा मिला है। जाहिर है कि बाघिन की मौत प्राकृतिक नहीं अपितु उसका शिकार हुआ है जो पन्ना टाईगर रिजर्व के लिये शुभ संकेत नहीं है। रिजर्व वन परिक्षेत्र में शिकार की इस सनसनीखेज वारदात के होने से यहां के बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुये हैं। मृत बाघिन का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज उसके शव को जला दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में बाघविहीन होने के बाद यहां पर बाघ पुनस्र्थापना योजना शुरू की गई थी। इस योजना को मिली उल्लेखनीय सफलता के चलते पन्ना टाईगर रिजर्व को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां ख्याति मिली वहीं अनेकों पुरूस्कार भी प्राप्त हुये। कई देशों ने पन्ना में हुये अभिनव प्रयोग से प्रभावित होकर अपने यहां भी बाघों की वंशवृद्धि के लिये पन्ना मॉडल को अपनाने हेतु आगे आये हैं। लेकिन बाघिन पी-521 की जिस तरह से असमय मौत हुई है, उससे पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा, मॉनीटरिंग व प्रबन्धन पर प्रश्र चिह्न खड़ा हो गया है। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में शिकारियों की इंट्री हो चुकी है। ऐसी स्थिति में पन्ना टाईगर रिजर्व के 542 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैले कोर क्षेत्र में विचरण कर रहे बाघ अब शातिर शिकारियों के निशाने पर हैं, जो निश्चित ही वन्यजीव प्रेमियों के लिये चिन्ता की बात है।

बाघिन को लगा था रेडियो कॉलर

शिकारियों द्वारा लगाये गये तार के फन्दे में फंसकर असमय काल कवलित हुई बाघिन पी-521 रेडियो कॉलर पहने हुये थी, जिसकी चौबीसों घण्टे वन अमले द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही थी। ऐसी स्थिति में बाघिन कैसे शिकारियों के फन्दे में फंस गई, यह एक बड़ा सवाल है। सूत्रों के मुताबिक बाघिन की मौत 18 दिसम्बर को हुई और टाईगर रिजर्व के अधिकारियों व मैदानी अमले को इसकी जानकारी 19 दिसम्बर को यानी दूसरे दिन मिल पाई। इससे पता चलता है कि बाघों की सुरक्षा व मॉनीटरिंग में लगा अमला कितना सजग और चौकन्ना है।

अर्धजंगली बाघिन टी-5 की थी संतान

पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ पुनस्र्थापना योजना के तहत दो अर्ध जंगली पालतू बाघिनों को जंगली बनाने का अभिनव प्रयोग हुआ था, जो दुनिया में इसके पहले कहीं नहीं हुआ। यह प्रयोग न सिर्फ कामयाब रहा अपितु दोनों पालतू बाघिनों ने पूर्णरूपेण जंगली होकर वंश वृद्धि में भी अपना योगदान दिया। शिकार हुई बाघिन पी-521 पालतू से जंगली बनी बाघिन टी-5 की संतान थी। बाघिन टी-5 की मौत बीते वर्ष 10 जून 2016 को आपसी लड़ाई में हो गई थी। लेकिन बाघिन पी-521 का शिकार हो जाने के बाद अब बाघिन टी-5 का वंश ही खत्म हो गया, क्योंकि बाघिन पी-521 इकलौती जीवित संतान थी।

शिकारियों की हो रही है खोजबीन

बाघिन के शिकार की घटना के बाद से पन्ना टाईगर रिजर्व में हड़कम्प मचा हुआ है। क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व विवेक जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि टाईगर रिजर्व में उपलब्ध डॉग स्क्वाड को बुलाकर अपराधियों की खोजबीन की जा रही है। आपने बताया कि अंधेरा होने के कारण 19 दिसम्बर को मृत बाघिन का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बुधवार 20 दिसम्बर को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के नामांकित प्रतिनिधि राजेश दीक्षित की मौजूदगी में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा बाघिन का पोस्टमार्टम किया गया। इस मौके पर क्षेत्र संचालक विवेक जैन भी मौजूद रहे।

सेम्पल की होगी फोरेंसिक जाँच

क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व विवेक जैन ने बताया कि मृत बाघिन के अवयवों के सेम्पल फोरेंसिक जाँच हेतु एकत्रित किये गये हैं। पोस्टमार्टम के उपरान्त बाघिन के शव को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि की मौजूदगी में जलाकर नष्ट कर दिया गया है। अपराधियों को पकडऩे हेतु डाग स्क्वाड एवं विशेष टीम गठित की जाकर कार्यवाही की जा रही है।

पवई क्षेत्र में फन्दे से हुआ तेंदुये का शिकार

  •   एक महीने के अंदर तेदुये के असमय मौत की दूसरी घटना
  •   घटना के चार दिन बाद तक वन अमले को नहीं लगी भनक




अरुण सिंह,पन्ना। बीते एक महीने के अतंराल में दक्षिण वन मण्डल के अंतर्गत दो तेंदुओं की मौत हो चुकी है।  पहला मामला रैपुरा परिक्षेत्र के अंतर्गत मादा तेदुआ की भूख की बजह से मौत हुई थी। जबकि दूसरा तेंदुआ आज पवई से सटे महादेव धार के जंगल में मृत पाया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसकी उम्र 7-8 वर्ष बताई जा रही है। मृत तेंदुआ का शरीर देखकर ऐसा माना जा रहा है कि 3-4 दिन पूर्व ही उसकी मौत हो गई थी। नगर के नजदीक पवई बीट में पिछले 4 दिनों से तेंदुआ मृत पड़ा रहा और उससे दुर्गन्ध भी उठने लगी इसके बावजूद वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। जैसे ही मृत तेंदुआ की सूचना वन विभाग को मिली वैसे ही विभाग हरकत में आया तथा सीसीएफ छतरपुर,डीएफओ पन्ना,एसडीओ वन व परिक्षेत्र अधिकारी पवई सहित दर्जनो वन अधिकारी आज सुबह से ही घटना स्थल पर पहुँच गये तथा स्थल का पंचनामा तैयार किया गया।
उल्लेखनीय है कि संकटग्रस्त वन्यजीवों की सुरक्षा में दक्षिण वन मण्डल पन्ना के अमले की एक बार फि र बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। महज एक माह के अंदर यहां दो तेंदुओं की अस्वाभाविक मौत होने से वन्यप्राणियों की सुरक्षा और मैदानी अमले सहित वन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा है। विकासखण्ड मुख्यालय पवई के समीप तेंदुआ का शिकार होने की सूचना के तकरीबन 24 घंटे बाद दक्षिण वन मण्डल पन्ना की डीएफओ तथा मुख्य वन संरक्षक वृत्त छतरपुर के.एस. अलावा के मौके पर पहुंचने से वन्यप्राणियों की सुरक्षा और शिकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की संवदेनशीलता का पता चलता है। तेंदुआ का शिकार पवई से महज 2 किमी दूर पतने नदी किनारे वन परिक्षेत्र पवई अन्तर्गत बीट सुरकहाई हार में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फं दा लगाकर किया गया। सतना से बुलाये गये प्रशिक्षित डॉग से बुधवार को घटना स्थल की सर्चिंग कराई गई। इस दौरान डॉग समीप स्थित जिस किसान की झोपड़ी में गया उसे तथा 3 अन्य व्यक्तियों को वनकर्मियों ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी है। हिरासत में लिये गये संदेहियों में टीकाराम अहिरवार पुत्र हरछठिया अहिरवार, पन्नूलाल सेन पुत्र रामगोपाल सेन, बाबूलाल आदिवासी पुत्र परसू आदिवासी और मनसुख पिता बाबूलाल आदिवासी शामिल हंै।

इनका कहना है...

0  एक माह पूर्व रैपुरा वन परिक्षेत्र में तेंदुये की मौत हुई थी।जिसका मुख्य कारण यह रहा है कि उसको एक डेढ़ महीने से शिकार नहीं मिला था तथा भूख के कारण वह गॉव के इर्द-गिर्द भ्रमण करता रहा। हमारे रैस्क्यू में वह कॅुये में कूद गया था इस कारण उसकी मौत हुई। दूसरा मामला पवई परिक्षेत्र में जो प्रकाश में आया है ऐसा समझ में आ रहा है कि खेती किसानी करने वाले लोगो ने जानवरो से सुरक्षा हेतु क्लिच वायर का उपयोग किया गया है जिसके निशान व घाव जानवर के गले में पाये गये।
के.एस. अलावा, सीसीएफ छतरपुर
0  कल 19 तारीख को हमें सूचना मिली थी कि एक मृत तेंदुआ पवई हार में देखा गया है चूंकि मृत तेंदुआ ख्ेातो एवं जंगल के बीचो बीच पाया गया ऐसी आशंका है कि खेती करने वाले लोगो द्वारा जानवरो से सुरक्षा हेतु तार के फ न्दे लगाये हंै जानवर के गले के घाव देखकर ऐसा प्रतीत हेाता है। फिलहाल संदिग्धतता के आधार पर कुछ लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछतांछ जारी है।
आर.एन. द्विवेदी, उपवन मण्डल अधिकारी पवई