Sunday, January 27, 2019

पन्ना जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस



  •   मुख्य समारोह में कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
  •   नौनिहालों ने प्रस्तुत की आकर्षक पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम


 ध्वजारोहण के उपरान्त परेड की सलामी लेते हुये मुख्य अतिथि साथ में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ।

 पन्ना। जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पन्ना में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया। यहां आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर मनोज खत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन किया गया। मंच से ही मुख्य अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। गुब्बारों के साथ गणतंत्र दिवस 2019 का स्लोगन लगाया गया था जो बहुत ही आकर्षक लग रहा था।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करते बच्चे।

राष्ट्रगान, मार्चपास्ट के आयोजन के उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान शाल, श्रीफ ल भेंट किया गया। इसके उपरांत विपरित मौसम के बाद भी नौनिहालों द्वारा आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों के जज्बे को वहां उपस्थित सभी ने सलाम किया। बच्चों द्वारा खराब मौसम होने के उपरांत भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ पीटी का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शुरू की गई इनमें टेलेन्ट पब्लिक स्कूल, लिस्यु आनन्द, महर्षि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शा. उत्कृष्ट आरपी. स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल पन्ना के साथ चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सभी प्रस्तुतियां राष्ट्रभक्ति जनचेतना से ओतप्रोत रहीं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया। इसमें जिला पंचायत, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, पशु चिकित्सा सेवायें विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी, जिला शिक्षा केन्द्र आदि विभागों की आकर्षक झांकिया निकाली गई।
जिला पंचायत द्वारा बनवाई गई आकर्षक  झांकी का दृश्य।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरूस्कृत किया गया। जिला पुलिस बल से नेहा पवार को प्रथम एवं एसएएफ  दल से सब इंस्पेक्टर निवास ङ्क्षसह द्वितीय, जूनियर डिवीजन एनसीसी, शा. मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सार्जेन्ट प्रियंका सिंगरौल को प्रथम, जेडीजेडब्ल्यू, महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी मंदिर विद्यालय के सार्जेन्ट को सुमित पटेल को द्वितीय, शा. मनहर कन्या उमावि के रेडक्रास गल्र्स की दल नायक अंजना कुशवाहा को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग से लिस्यु आनन्द उमावि को प्रथम, महर्षि उमावि को द्वितीय तथा टेलेन्ट पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शा. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना को प्रथम, नेशनल पब्लिक स्कूल पन्ना को द्वितीय तथा शा. मॉडल उमावि पन्ना को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। मनमोहक प्रदर्शन के लिये चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के बच्चों को भी पुरूस्कृत किया गया। झांकियों में जिला पंचायत को प्रथम, जिला शिक्षा केन्द्र को द्वितीय तथा किसान कल्याण विभाग को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। पीटी प्रदर्शन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कमल ङ्क्षसह कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के सभी अधिकारी, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक के साथ बड़ी संख्या में आमजन एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन प्रो. बी. श्रीवास्तव, व्याख्याता प्रमोद अवस्थी तथा अध्यापिका मीना मिश्रा द्वारा किया गया।

गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम 


समारोह में अपनी  प्रस्तुतियां देते लोक कलाकार 
 गणतंत्र दिवस की संध्या पर स्थानीय छत्रसाल पार्क नगरपालिका परिषद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ सागर एवं छतरपुर से आये लोक कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित मनोरंजक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर मनोज खत्री, कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्यारानी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं मॉ वीणापाणी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में छतरपुर से आये दल की श्रीमती नीलम तिवारी एवं उनके दल द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति की गई। इस दल से राम ङ्क्षसह द्वारा बुन्देली भाषा में राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं नीलम तिवारी ने बुन्देली लागुरियां गीत की प्रस्तुति दी। वहीं दूसरे चरण में सागर से आये राजेश चौरसिया के दल की बालिकाओं ने नौरता बुन्देली लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी द्वारा विनम्र आभार प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव राजा, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
00000

No comments:

Post a Comment