Saturday, February 16, 2019

जवानों पर हुये कायराना हमले को लेकर युवाओं में आक्रोश

  •   पन्ना में ब्लाक कांग्रेस ने आयोजित की शोक सभा
  •   शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजली
  •   युवाओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर जताया विरोध




पन्ना। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआईएसएफ के 2500 जवानों का काफिला गुजर रहा था तभी घात लगाये बैठे आतंकी ने विस्फोटक से भरी कार बस से टकरा दी जिससे बस में सवार 40 जवान शहीद हो गये। गुरूवार को पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले से पूरा देश दुखी है और इस हमले की घोर निंदा कर विरोध कर रहा है। वीर जवानों के शहीद होने पर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा शोकसभा का आयोजन छत्रसाल पार्क के शहीद स्मारक में किया गया। जहां पर ब्लाक कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता आम जन उपस्थित रहे। घटना से गुस्साये कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये अपना विरोध जताया। वहीं शहीद हुये वीर जवानों की याद में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि यह हमला हिन्दुस्तान की आत्मा पर चोट है। आतंकी इस अमानवीय घटना को अंजाम देकर सोचते होंगे कि वह हिन्दुस्तान को हिला कर रख देंगे यह उनकी बहुत बडी भूल है। भारत माता का एक-एक नागरिक आतंकी हमले को भूलता नहीं है इस मामले में हम सरकार व सेना के साथ पूरी तरह से खडे हैं। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवजीत सिंह ने कहा कि इस हमले से पूरा देश दुखी है और शहीद हुये वीर जवानों के परिवारों के साथ उनके इस दुख की घडी में साथ खडे हैं। इस शोकसभा में बृजमोहन यादव, रसीद सौदागर, पुरूषोत्तम जडिया, दीपक तिवारी, बालकिशोर शर्मा, मान सिंह, राकेश शर्मा, श्रीमती गीता वंशकार, मुन्नी लाल वंशकार, अशोक अहिरवार, डमरू लाल सेन, राम गोपाल शिवहरे, अयूब खान, संत कुमार यादव, सुरेन्द्र सेन, लोकेन्द्र यादव, डॉ कदीर मोहम्मद, इरसाद मोहम्मद, रवि कुशवाहा, रियासत मोहम्मद, आलोक शर्मा, अनीस पिंकू सिद्धीकी, रमेश महाजन, भोलू मिश्रा, राजा तिवारी, सौरभ पटेरिया, अमित शर्मा, सरदार सिंह यादव, ज्योति रमण दीक्षित, श्रीकृष्ण सिगोकार, इदू खान, इलयास मिस्टर राईन, रईस बेग, सुरेन्द्र सेन, मनोज सेन, रमेश लंगोटे, गुली कुशवाहा, पवन खरे, निक्की खान, रामशरण यादव, हबीब मोहम्मद, छोटू खान, अकरम खान, राजाराम जडिया, निजाम खान, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, फैज मोहम्मद, फईयाज मोहम्मद, अक्षय जैन, मकबूल खान, काशी यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।

युवक कांग्रेस ने पाकिस्तान का फूंका पुतला




जम्मू काश्मीर राज्य मार्ग स्थित पुलवामा के अबंतीपुर इलाके में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को ले जा रही बस को आतंकवादियों की बारूद से भरी कार को टक्कर मार देने से हुये बारूदी विस्फोट से 40 से भी अधिक सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये। दिल दहला देने वाली आतंकी घटना को लेकर पूरे देश भर में लोगों का गुस्सा आतंकवादियों एवं पाकिस्तान को लेकर फूट रहा है। आतंकी हमले में 40 से अधिक जवानों के शहीद हो जाने की घटना से दुखित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आज जिला मुख्यालय पन्ना स्थित गांधी चौंक में सायं करीब 4 बजे विरोध प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान और आतंकबाद का पुतला फूंका गया। जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के नेता तथा वरिष्ठ कांग्रेस जन गांधी चौंक में एकत्रित हुये तथा आतंकी हमले को कायराना हमला बताते हुये पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये गये तथा हमले का बदला लेने के लिये पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की बात कही गई। आक्रोशित युवा इंकाईयों द्वारा मिट्टी तेल डालकर पाकिस्तान के पुतले में आग लगा कर जला दिया गया। आक्रोशित युवाओं का कहना था कि अब पाकिस्तान से बात नही होनी चाहिये बल्कि जवान शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिये आतंकवादियों तथा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों को नेस्तानाबूद करना चाहिये। आयोजित विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन में पन्ना विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे शिवजीत सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनीष खान, सौरभ पटैरिया, रवती रमन दीक्षित, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, राजाभैया तिवारी, अमित शर्मा, अनीष पिंकू सिद्दीकी, इरशाद खान, सूर्य प्रकाश वर्मा, अनुराग मिश्रा, जुबेर खान, अकरम, संतोष, मानवेन्द्र, सतेन्द्र मिश्रा, भूपतलाल सेन, आशीष साहू, अलोक शर्मा, सरदार ङ्क्षसह यादव, उमेश रैकवार, अमित सेनी, रवि प्रजापति, रमानुज मिश्रा, छोटू त्रिपाठी, रियासत खान, जयप्रकाश लखेरा, गौरव प्रताप सिंह , कदीर खान, अभय जैन, आकाश पाराशर सहित अन्य युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अजयगढ़ में जलाया गया आतंकवाद का पुतला




जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ  जवानों पर हुये आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजली देते हुये आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। अजयगढ जयस्तंभ चौक पर एनएसयूआई एवं सिंधिया फैन्स क्लब द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया साथ ही आतंकवाद के खिलाफ एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये तथा हमले में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की। उक्त  हमले में लगभग 40 से अधिक जवान शहीद हो गये और कई जवान घायल भी हुये हैं। आतंकवाद का पुतला दहन करने में आकाश जाटव, उत्कर्ष पिडिया, चन्द्र प्रकाश सेन, आषीश जडिय़ा, प्रबल चौबे, दीपक अहिरवार, अब्दुल नसीब, गोलू यादव, भानू महेन्द्र यादव, राजकुमार प्रजापति, अनुपम प्रजापति, अंकित आरख, अंकित तिवारी, प्रमोद अहिरवार, राजाबाबू, विनोद, रामबाबू, हीरालाल, संतोष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
00000

No comments:

Post a Comment