- वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह शुरू होते ही मिले शुभ संकेत
- पन्ना में अब कायम रहेगा राष्ट्रीय गौरव बाघ का सम्मान
अरुण सिंह,पन्ना। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह शुरू होने के पहले दिन ही मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से शुभ और राष्ट्रीय गौरव बाघ के सम्मान को बरकरार रखने वाली खबर मिली है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वनराज का सिर काटे जाने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया है। देश भर के वन्यजीव प्रेमियों सहित पन्नावासियों को विचलित व चिंतित करने वाली इस घटना के आरोपियों का पकड़ा जाना राहत देने वाली खबर है। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के पहले ही दिन आरोपियों के पकड़े जाने की खबर आने से शुभ संकेत भी मिले हैं कि अब पन्ना टाइगर रिजर्व में लापरवाही, अराजकता और मनमानी का दौर खत्म होगा। राष्ट्रीय गौरव तथा पन्ना की पहचान व धरोहर बन चुके बाघों के प्रति दुर्भावना रखने वाले लोग अब इस तरह का दुस्साहस नहीं कर पायेंगे।
उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को ही पन्ना टाइगर रिजर्व के नवागत क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने अपना कार्यभार संभाला है। उनके आते ही वनराज का सिर काटने वाले आरोपियों का पकड़ा जाना बहुत कुछ बताता है। पन्ना जिले के लोग नवागत क्षेत्र संचालक से पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पन्नावासियों की बेहतरी व उत्तम पहल और प्रयासों की अपेक्षा करते हैं ताकि पन्ना का गौरव व सम्मान कायम रहे। मालुम हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व में वयस्क नर बाघ पी-123 का सिर काटे जाने की घटना प्रकाश में आते ही मामले की जांच के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी आलोक कुमार द्वारा न सिर्फ जांच टीम का गठन किया गया था अपितु वे स्वयं भी हालातों का जायजा लेने पन्ना आये थे। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह शुरू होने के पहले दिन आरोपियों के पकडे जाने की खबर से वन्य प्राणियों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले मैदानी वनकर्मियों का उत्साह और हौसला बढ़ेगा। निश्चित ही इस बड़ी कामयाबी के लिए स्टेट टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स सहित वन महकमे के आला अधिकारी आलोक कुमार व जे. एस. चौहान बधाई के पात्र हैं।
000000
No comments:
Post a Comment