Friday, July 16, 2021

सुबह खेलने के बाद मंत्री जी पहुंचे समोसे की दुकान

  •  खिलाडी साथियों के साथ खाया समोसा, दिया इनाम 
  •  मोहल्ला वासियों से रूबरू चर्चा कर सुनी समस्याएं
  •  त्वरित निराकरण हेतु नपा सीएमओ को दिए निर्देश 

पन्ना शहर के पुराना पावर हाउस के पास स्थित समोसा की दुकान में खिलाडी साथियों के साथ मंत्री श्री सिंह। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। प्रदेश के खनिज मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह आज 16 जुलाई को सुबह बैडमिंटन खेलने के बाद खिलाड़ी साथियों के साथ अचानक समोसा की दुकान में जा पहुंचे। पुराना पावर हाउस के पास स्थित गोकुल की दुकान में जब मंत्री जी पहुंचे तो दुकानदार सहित वहां मौजूद लोग हतप्रभ रह गये, उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।

अचानक मंत्री जी के दुकान में पहुंचने पर आनन-फानन स्वादिष्ट समोसे तैयार किए गए। खिलाड़ी साथियों के साथ खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी समोसे खाए और समोसों के लजीज स्वाद को उन्होंने न सिर्फ सराहा अपितु खुश होकर गोकुल को बतौर इनाम 5 हजार रुपये भी प्रदान किये। मालूम हो कि दुकानदार गोकुल पन्ना विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के जबरदस्त फैन भी हैं। श्री सिंह जब पन्ना विधानसभा क्षेत्र का चुनाव जीता था तो इस समोसे वाले ने अपनी खुशी का इजहार अनूठे अंदाज में किया था, जो उस समय चर्चा का विषय रहा। गोकुल ने विधायक जी की जीत पर ग्राहकों को फ्री में समोसा उस दिन खिलाए थे। लंबा समय गुजर जाने के बाद आज अचानक जब मंत्री जी उसकी दुकान में पहुंचे तो ऐसा लगा मानो गोकुल के मन की मुराद पूरी हो गई हो। उसने मंत्री सहित उनके साथ आए सभी लोगों को बड़े प्यार से समोसे खिलाए।

पुराना पावर हाउस के पास स्थित इस समोसे की दुकान में मंत्री जी की मौजूदगी की खबर लगते ही सुबह-सबेरे वहां पर मोहल्ले के लोग भी जुडऩे लगे। मोहल्ले वासियों के पहुंचने पर मंत्री जी ने सबसे कुशल क्षेम पूछी तथा समस्याओं का भी जायजा लिया। मोहल्ले के लोगों ने मंत्री जी को बताया कि वार्ड क्रमांक 11 में नाली की समस्या है। उन्होंने तत्काल नगरपालिका परिषद पन्ना के सीएमओ को समस्या के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। वहीं पास ही  रैकवार मोहल्ला के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में पानी की समस्या है। इस पर भी मंत्री जी ने नपा सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि समस्या का निराकरण यथाशीघ्र किया जाए। जनसमस्याओं के प्रति मंत्री जी की संवेदनशीलता तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु सीएमओ को निर्देश दिए जाने  पर मोहल्ला वासियों ने खुशी जाहिर की है।

00000

No comments:

Post a Comment