Wednesday, October 19, 2022

पन्ना में हीरों की नीलामी पर मंदी का असर, दो दिन में बिके सिर्फ १९ नग हीरे


।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की चल रही नीलामी में वैश्विक आर्थिक मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है। नीलामी के दूसरे दिन २३.४३ कैरेट वजन के सिर्फ ७ नग हीरे बिके हैं। मालुम हो कि यहाँ संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हीरों की नीलामी गत १८ अक्टूबर को शुरू हुई थी। हीरों की इस नीलामी में उज्जवल, मटमैले, एवं औद्योगिक किस्म के कुल ३५५.९६ कैरेट वजन के २०४ नग हीरे रखे गए हैं। इन हीरों की अनुमानित कीमत ४ करोड़ ९ लाख रुपये के लगभग निर्धारित की गई है। 

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने दूसरे दिन की नीलामी के बाद आज सायं बताया कि आर्थिक मंदी के चलते हीरों की निर्धारित कीमत नहीं मिल रही। यही वजह है कि उम्मीद के मुताबिक इस बार की नीलामी में हीरे नहीं बिक रहे। श्री पटेल ने बताया कि पहले दिन की नीलामी में ६८ नग हीरे कुल ८२.३८ कैरेट के रखे गए थे। जिसमें १४.७० कैरेट वजन के १२ नग हीरे २४ लाख ७ हजार ५२६ रुपये में नीलाम हुए। जबकि दूसरे दिन १९ अक्टूबर की नीलामी में १२६.७६ कैरेट वजन के ६९ नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए थे। जिनमें २३.४३ कैरेट वजन के सिर्फ ७ नग हीरे ४९ लाख ३७ हजार ८३४ रुपये में बिके हैं। दो दिन की नीलामी में कुल ३८.१३ कैरेट वजन के १९ नग हीरे ७३ लाख ४५ हजार ३६० रुपये में बिक्री हुए हैं। हीरों की यह नीलामी २० अक्टूबर तक चलनी है, जाहिर है कि नीलामी का कल अंतिम दिन है। 

हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि नीलामी के दूसरे दिन जेम क्वालिटी का ६.८१ कैरेट वजन का हीरा ३ लाख ८१ हजार रुपये प्रति कैरेट की दर से २५ लाख ९४ हजार ६१० रुपये में बिका है जिसे मदर जेम्स ने ख़रीदा है। दो दिनों की नीलामी में किसी एक हीरे की यह सबसे अधिक कीमत है। आपने बताया कि नीलामी के अंतिम दिन जेम क्वालिटी वाले कई बड़े हीरों के बिकने की उम्मीद है।

00000 

No comments:

Post a Comment