Tuesday, June 6, 2023

घना जंगल, गहरा सेहा और मौत के मुंह में फंसी गाय !

चारों तरफ घनघोर जंगल, नीचे हजारों फीट गहरा सेहा जहां गिरने का मतलब सीधे मौत। इसी जगह पर लाल रंग की एक प्यारी सी गाय फंसी हुई थी, जहां से निकलने का कहीं कोई भी रास्ता नहीं था। जाहिर है कि गाय की मौत निश्चित थी। लेकिन यहां "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" वाली बात अक्षरसः  चरितार्थ हुई। इसी जगह पर अचानक हम लोग पहुंचे और गाय को मुसीबत में देख पास के गांव से ग्रामीणों को बुलाया। परिणाम स्वरूप गाय मौत के मुंह से सुरक्षित बचा ली गई। 


पल्थरा गांव के पास स्थित वह खतरनाक गहरा सेहा जहाँ गाय फँसी हुई थी। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रहुनिया के छोटे से गांव पल्थरा में समाजसेवी संस्था समर्थन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को पौधरोपण सहित अन्य कई गतिविधियों वाला कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में समर्थन संस्था के रीजनल कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र तिवारी जी के साथ मैं भी पहुंचा। घने जंगलों के बीच एक छोटा सा गांव पल्थरा स्थित है, जहां 35 आदिवासी परिवार रहते हैं। 

इस अनूठे गांव की अपनी कुछ खूबियां और विशेषताएं हैं, जिस पर अलग से कभी चर्चा करूंगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर यहां मिडिल क्लास तक पढ़ने वाले ग्रामीण बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। पल्थरा गांव के आदिवासी बच्चों ने अपने अंदाज में प्रकृति को चित्रित किया जो उनके लिए बेहद सहज और स्वाभाविक था। प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ी अनेकों गतिविधियों व हांथ धुलाई कार्यक्रम के बाद जामुन के एक विशाल वृक्ष की छांव में सभी ने गकड़िया-भर्ता और खीर का आनंद लिया। इस मौके पर ग्रामीण बच्चों की अनोखी खेल गतिविधि भी जारी रही। ग्रामवासियों के बीच दिन कब गुजर गया पता ही नहीं चला।

शाम को लगभग 5 बजे हम लोग पल्थरा से पन्ना के लिए रवाना हुए। हमारी गाड़ी कुछ दूर ही चली होगी, उसी समय मुझे याद आया कि इस गांव के आसपास कोई बड़ा और गहरा सेहा है जो पन्ना के कौआ सेहा से भी अधिक गहरा तथा यहां का जंगल भी घना है। इस सेहा का जिक्र करने पर मेरे बगल में बैठे ज्ञानेंद्र जी बोले वह सेहा यही कहीं पास में ही है, आप यदि देखना चाहो तो वहां चलते हैं। जाहिर सी बात है मैंने कहा अभी समय है चलो चलते हैं। फिर क्या था गाड़ी पन्ना की तरफ से मुड़कर रहुनिया मार्ग पर चलने लगी। बमुश्किल चार-पांच किलोमीटर चलने पर हम लोग उस सेहा के निकट पहुंच गए जो सड़क मार्ग से साफ नजर आता है।

सेहा का नजारा, चारों तरफ घना जंगल और वनाच्छादित पहाड़ियां। 

बेहद उत्सुकता के साथ चट्टानों को पार करते हुए जब हम इस सेहा के निकट पहुंचे, तो वहां का नजारा देख हैरत में पड़ गए। जहां तक नजर जाए चारों तरफ घना जंगल और वनाच्छादित पहाड़ियां दिख रही थीं, सेहा की गहराई का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था। इस सेहा के ऊपर दर्जनों की संख्या में गिद्ध मंडरा रहे थे। वहां की सीधी पहाड़ी व चट्टानों पर बिखरी सफेदी को देख प्रतीत हो रहा था कि यह सेहा गिद्धों का भी प्रिय रहवास है। हम लोग प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद ही कर रहे थे कि अचानक हमारी नजर लाल रंग की गाय पर पड़ी। हम जहां खड़े थे वहां से तकरीबन 15-20 फीट नीचे एक विशालकाय चट्टान की किनारे यह गाय खड़ी थी। इस चट्टान के बाद नीचे पाताल जैसा दिखने वाला सेहा था, जिसमें गिरने का मतलब मौत तो है ही अस्थि पंजर भी मिल पाना संभव नहीं है।

गाय को किस जतन से ऊपर सुरक्षित लाया जाय, इस पर मशविरा करते समाजसेवी युवक व ग्रामीण।  

हम लोग इस गाय को वहां देख हैरत में पड़ गए कि आखिर यह वहां पहुंची कैसे ? क्योंकि नीचे गहरा सेहा और जहां गाय थी वहां से ऊपर जाने का कोई रास्ता नहीं। ऐसा लग रहा था कि यह गाय जाने अनजाने यहां गिर गई होगी और फिर यहां फसकर रह गई। चट्टान में गाय का गोबर जहां तहां पड़ा था, जो सूखकर कंडी में तब्दील हो चुका था। इससे यह अनुमान लगा कि यह गाय यहां पर कम से कम तीन-चार दिनों से है। एक दिन पूर्व ही बारिश हुई थी, जिससे चट्टान में एक जगह पानी भर गया था। शायद यह पानी ही भीषण गर्मी में भूखी और प्यासी गाय के लिए जीवनदायी साबित हुआ। 

प्रकृति के अद्भुत नजारों से हमारा ध्यान हटकर अब मौत के मुंह पर फंसी इस गाय पर केंद्रित हो गया। इसे ऐसी हालत में छोड़कर जाने को दिल तैयार नहीं था, फलस्वरुप सोचने लगे कि क्या करें, इसे कैसे मुसीबत से बाहर निकालें। हम चार-पांच लोग थे लेकिन हम सब मिलकर भी गाय को 15-20 फिट ऊपर नहीं खींच सकते थे। ऐसी स्थिति में सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों को आवाज देकर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वहां का परिवेश, गहरा सेहा और घनघोर जंगल होने के कारण कोई भी राहगीर रुकना तो दूर वे और तेजी से निकल भागे। कोई उपाय न देख ज्ञानेन्द्र जी ने अपने समाजसेवी साथी राजकुमार जी को फोन किया जो पल्थरा गांव में ही थे। उन्हें सारी बात बताई और कहा कि इस गाय को बचाना जरूरी है अन्यथा यह सेहा में गिरकर मर जाएगी।  

गाय के कमर व अगले हिस्से में रस्सा बांधकर ऊपर खींचा गया। 

स्वभाव से बेहद संवेदनशील राजकुमार जी ने मामले की गंभीरता को समझा और बिना देरी किए गाय को बचाने की मुहिम में जुट गए। गांव में मोटे रस्से  ढूंढे गए तथा गांव के कुछ युवकों को तैयार कर गाड़ी से तुरंत सेहा के लिए रवाना हुए। इतने सारे लोगों को वहां पर देख गाय की आंखों में भी उम्मीद की किरण जागी कि शायद अब बच जाऊंगी। उसे पेड़ से पत्ते तोड़ कर दिया गया तो वह निश्चिंत भाव से पत्ते खाने लगी। जब कुछ युवक नीचे उतर कर गाय के पास पहुंचे तो उसने भी सहयोग किया और शांत खड़ी रही।  

मौत के मुंह से सुरक्षित निकलकर अपने ठिकाने की तरफ जाती गाय। 

मोटे रस्से से गाय को कमर व आगे के हिस्से में बांधा गया और ऊपर खड़े लोगों ने आहिस्ता-आहिस्ता सावधानी पूर्वक गाय को ऊपर खींचा।  देखते ही देखते गाय सुरक्षित ऊपर पहुंच गई। जब रस्सी खोली गई तो वह उठ कर खड़ी हुई और वहां मौजूद लोगों को प्यार भरी नजर से देखा और फिर चल पड़ी। गाय को इस तरह जाते देख मन आनंदित और प्रफुल्लित हो गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम लोगों की यह सबसे अच्छी और सुकून प्रदान करने वाली गतिविधि रही जो निश्चित ही अविस्मरणीय रहेगी।

00000

No comments:

Post a Comment