Friday, January 26, 2024

पन्ना में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

मुख्य अतिथि कलेक्टर हरजिंदर सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेते हुए 

पन्ना। देश का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह पन्ना जिले में भी हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउण्ड पन्ना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और हर्ष फायर किया गया। 

ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने खुली जिप्सी में पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के साथ परेड का निरीक्षण किया। रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर भी साथ थे। मुख्य अतिथि ने नागरिकों के नाम संबोधित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन कर आकाश में गुब्बारे छोड़े। समारोह में परेड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अतिथियों ने टोली नायकों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व प्रजातंत्र रक्षकों का सम्मान भी किया गया।


गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने देश भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। अपार उत्साह के साथ बच्चों द्वारा सामूहिक पीटी प्रदर्शन भी किया गया। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शासकीय विभागों की अलग-अलग थीम पर केन्द्रित झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्यक्रम उपरांत उत्कृष्ट परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। सशस्त्र परेड में एसएएफ 10वीं वाहिनी की टुकड़ी को प्रथम, जिला पुलिस बल की टुकड़ी क्रमांक 01 को द्वितीय और जिला पुलिस बल की टुकड़ी क्रमांक 02 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि गैर शस्त्र परेड में शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना की एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी को प्रथम, एनसीसी सीनियर डिवीजन महिला की टुकड़ी को द्वितीय और वन विभाग के उत्तर वनमंडल की टुकड़ी को तीसरा स्थान मिला। 


इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में वरिष्ठ वर्ग में शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय पन्ना को प्रथम, लिस्यू आनंद हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना को द्वितीय और सरस्वती उ.मा. विद्यालय पन्ना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जूनियर विंग में जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया को प्रथम, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना को द्वितीय तथा महारानी दुर्गा राजलक्ष्मी स्कूल पन्ना को तृतीय स्थान मिला। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य तथा दायित्वों के बेहतर निर्वहन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर की धर्मपत्नी डॉ. शैली जोशी सहित नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, नपा उपाध्यक्ष आशा गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम अशोक अवस्थी, शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


     गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर 

      पन्ना जिले के समस्त नागरिकों सहित देशवासियों को

 

         हार्दिक शुभकामनाएं 

                       

                 " पन्ना विधान सभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारा लक्ष्य "

       

        निवेदक : बृजेन्द्र प्रताप सिंह विधायक पन्ना एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन। 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment