Thursday, September 18, 2025

पन्ना में महिला को मिले उज्जवल किस्म के आठ नग हीरे

 


पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती इन दिनों हीरों की तलाश करने वाले लोगों पर मेहरबान है। यहाँ भिन्न - भिन्न इलाकों में कई जगह उथली हीरा खदानें लगाई जाती हैं जहाँ यदा कदा लोगों को हीरे मिलते रहते हैं। लेकिन ऐसा संयोग कम ही होता है कि एक ही दिन में किसी महिला को आठ नग हीरे मिले हों। बुद्धवार 17 सितम्बर को यह चमत्कार घटित हुआ जब हजारा मुड्ढा की हीरा खदान में महिला को 8 नग हीरे मिले। मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही पटी हीरा खदान से एक आदिवासी महिला को तीन नग हीरे मिले थे, जिनका वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट तथा 20 सेंट है। 

पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने आज फिर एक महिला को लखपति बना दिया है। जिले के ग्राम बड़गड़ी निवासी रचना गोलदार पति राधारमन गोलदार को हजारा मुड्ढा हीरा खदान में एक साथ आठ नग हीरे मिले हैं। नियमानुसार महिला ने बुद्धवार की शाम को पन्ना आकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में उक्त सभी हीरों को जमा करा दिया है। हीरा मिलने के बाद से महिला सहित उसका पूरा परिवार बेहद खुश है।

हीरा अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने जानकारी देते हुए आज बताया कि बड़गड़ी निवासी रचना गोलदार ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी। महिला को हजारा मुड्ढा खदान क्षेत्र में जेम क़्वालिटी (उज्जवल किस्म) के आठ नग हीरे जिनका वजन क्रमशः 0.58 सेंट, 0.16 सेंट, 0.40 सेंट, 0.14 सेंट, 0.46 सेंट, 0.23 सेंट, 0.79 सेंट तथा 0.34 सेंट है। खदान से प्राप्त सभी आठ हीरे उज्जवल किस्म के हैं, जिनकी अच्छी कीमत मिलेगी। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जमा हुए इन हीरों को आयोजित होने वाली आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जायेगा। बिक्री से प्राप्त राशि में से शासन की रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक महिला को प्रदान की जाएगी।

00000 

No comments:

Post a Comment