![]() |
| बेनीसागर पन्ना निवासी महादेव प्रसाद प्रजापति हीरे दिखाते हुए। |
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत पलट दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां एक वृद्ध मजदूर को पटी हीरा खदान क्षेत्र से एक साथ तीन हीरे मिले हैं। हीरा मिलने के साथ ही अब यह गरीब मजदूर लखपति बन गया है।
हीरा कार्यालय पन्ना में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेनीसागर पन्ना निवासी महादेव प्रसाद प्रजापति को तीन हीरे मिले हैं। खदान से मिले इन हीरों को उसने शुक्रवार 24 अक्टूबर को विधिवत हीरा कार्यालय में जमा किए हैं। आपने बताया कि महादेव प्रसाद ने इसी माह पट्टा बनवाया था और दो हफ्ते पूर्व ही हीरा खदान में खुदाई का कार्य शुरू किया था। इस बीच उसे 2.58, 2.75 व 3.09 कैरेट वजन के तीन हीरे मिले।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि महादेव प्रसाद को मिले हीरे उज्ज्वल किस्म (जेम क्वालिटी) के हैं। इन हीरों को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। बिक्री से प्राप्त राशि में से शासन की रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक को प्रदान की जाएगी। जानकारों के मुताबिक इन हीरों की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए से अधिक है।
वीडियो : पन्ना जिले के पटी हीरा खदान क्षेत्र से ये तीन हीरे मिले हैं -
00000

No comments:
Post a Comment