Saturday, December 20, 2025

खेल–खेल के माध्यम से समाज को किया जा रहा जागरूक

  •  जल संरक्षण, स्वच्छता तथा सैनिटेशन जैसे विषय गांव-गांव पहुँच रहे 
  • अनूठे अभियान से बच्चो के कार्य व्यवहार में भी आया बड़ा बदलाव 


पन्ना। स्वयंसेवी संस्था समर्थन,परमार्थ समाजसेवी संस्थान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित UL4BC परियोजना के अंतर्गत  जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एक निजी होटल पन्ना में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खेल–खेल के माध्यम से जल संरक्षण, स्वच्छता, वाटर एवं सैनिटेशन (WASH) जैसे महत्वपूर्ण विषयों को बच्चों के माध्यम से समुदाय तक पहुँचाना था। 

समर्थन एवं  परमार्थ समाजसेवी संस्थान द्वारा संचालित UL4BC परियोजना वर्तमान में मध्य प्रदेश के तीन जिलों निवाड़ी, छतरपुर एवं पन्ना में संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य बच्चों के माध्यम से खेल–खेल में जल संरक्षण, स्वच्छता तथा वाटर एवं सैनिटेशन (WASH) जैसे महत्वपूर्ण विषयों को समुदाय तक पहुँचाना है। कार्यक्रम का विस्तृत उद्देश्य परमार्थ समाजसेवी संस्था की प्रोग्राम मनेजर शिवानी सिंह एवं कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ मुनेद्र सिंह ने बच्चो के खेल में सहयोग प्रदान किया ।

जल निगम के महांप्रबंधक शिवम सिन्हा ने कार्यक्रम के परिणाम की सराहना की एवं जल जीवन मिशन के उद्देश्य की पूर्ति में सहयोगी गतिविधियो को गांव — गांव तक ले जाने की बात कही है। समर्थन ने मंच प्रदान किया जहां समुदाय एवं बच्चों, सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए। बच्चों ने फुटबॉल जैसे खेलों के माध्यम से जल संरक्षण, कीटाणुओं की पहचान एवं स्वच्छता जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर समाज के सामने रखा। कार्यक्रम में लगभग 115 बच्चो ने भागीदारी की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ,जल निगम के महाप्रबंधक शिवम सिंन्हा, डीपीसी अनिल गुप्ता ,एपीसी सतेन्द्र सिंह परिवार एवं पांच स्कूलो के शिक्षक एवं बच्चे कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।


इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम को हम जिले के सभी स्कूलों में ले जाएंगे जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी साथ में बच्चों को स्वावलंबन और स्वरोजगार से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब बच्चे निर्माण एवं व्यवहारिक गतिविधियों से जुड़ते हैं, तो उनमें स्वरोजगार से जुड़े विचार स्वतः विकसित होते हैं। इसी क्रम में फुटबॉल के माध्यम से जल स्रोतों की रक्षा विषय पर आधारित खेल का प्रदर्शन भी किया गया। जल संरक्षण एवं स्वच्छता से संबंधित प्रदर्शनी भी बच्चों द्वारा लगाई गई जिसका सभी अतिथियों ने अवलोकन किया और उनकी सराहना की गई। कठपुतली नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण, स्वच्छता एवं वाटर एंड सैनिटेशन (WASH) के प्रति जागरूक किया।

सरपंच श्रीमती रामरानी गोंड़ ने कहा की  संस्था द्वारा गांव के बच्चों को स्वच्छता जैसी विषयों पर जानकारी के साथ-साथ परिसर में स्वच्छ वातावरण मिलेगा साथ में बताया कि बताया कि किस प्रकार महिलाएँ जल संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और पानी बचाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही हैं, जिससे समाज में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। जिला पंचायत सीईओ ने बच्चो,अभिभावक एवं सिक्षको को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मेंडल भी प्रदान किया गया। शिक्षक प्रमोद तिवारी,सपना तिवारी,अंजना श्रीवास्तव,श्रीाकंन्त नामदेव,श्रीमती रेखा देवी नरेन्द्र शर्मा,रमजानखान,सरद एवं चरणदास नामदेव ने मेंडल प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन समर्थन संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी एवं परियोजना की जिला समन्वयक आरती विश्कर्मा एवं कमलचन्द्र सेंन द्वारा किया गया।

00000

No comments:

Post a Comment