- सोशल मीडिया के माध्यम से रैकी कर धार्मिक आयोजनो के कार्यक्रम स्थल को किया जाता था टारगेट
- आरोपियों के कब्जे से दो सोने के मंगलसूत्र व कार सहित करीबन 6 लाख का मशरुका किया गया जप्त
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने की घटना को अंजाम देने वाली अंतर्राज्यीय महिला गैंग की 06 सदस्यों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो सोने के मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त ईको कार सहित करीबन 06 लाख का मशरुका जप्त हुआ है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए आज सायं आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 19 जनवरी को ग्राम श्यामगिरी में अड़गड़ानंद स्वामी जी के सत्संग कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने की घटना प्रकाश में आई थी। मामले की रिपोर्ट फरियादिया रूपा सिंह गोड निवासी ग्राम श्यामगिरी, थाना सलेहा द्वारा दर्ज कराई गई कि वह अपनी जेठानी एवं देवरानी के साथ सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। दोपहर लगभग 02:30 बजे, हेलीकॉप्टर के उतरने के दौरान अधिक भीड़ होने का फायदा उठाकर अज्ञात महिलाओं द्वारा उनके तथा उनकी देवरानी रोशनी सिंह के गले से सोने के मंगलसूत्र झपट लिए गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अपराध क्रमांक 22/2026, धारा 304(2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में थाना प्रभारी सलेहा बलबीर सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सतत प्रयासों के फलस्वरूप आदिवासी बहुल कल्दा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध महिलाओं की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से संदिग्ध महिलाओं को तत्काल अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपिया किरन ने पुलिस अभिरक्षा में बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे कार्यक्रमो/आयोजनो को हम चिन्हित करते हैं, जहां अधिक भीड़भाड होने की संभावना होती है। फिर वहां पहुंचकर अपने साथियों प्रभावती, सीमा, सुनीता, किरन एवं सुमन के साथ मिलकर भीड़-भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र, गहने एवं रुपये छीनने की पूर्व नियोजित योजना बनाकर वारदातों को अंजाम देती थी।
आरोपियों द्वारा किराए की इको कार (क्रमांक UP 54 BA 6961) से दिनांक 18 जनवरी 2026 को ग्राम श्यामगिरी पहुंचकर दो-दो एवं तीन-तीन की टीम बनाकर घटना को अंजाम दिया गया तथा चोरी किए गए मंगलसूत्रों को आपस में बांटने की योजना थी। सलेहा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली अंतर्राज्यीय महिला गैंग को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में फीता उर्फ गीता 35 वर्ष, निवासी ग्राम रहनी, थाना दक्षिणटोला, जिला मऊ (उ.प्र.), सुमन 40 वर्ष, निवासी ग्राम रहनी, थाना दक्षिणटोला, जिला मऊ (उ.प्र.), किरन उर्फ माला 35 वर्ष, निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना घोषी, जिला मऊ (उ.प्र.), सीमा देवी 40 वर्ष, निवासी ग्राम अमावाकला, थाना सरपतहा, जिला जौनपुर (उ.प्र.), प्रभावती 60 वर्ष, निवासी ग्राम रहनी, थाना दक्षिणटोला, जिला मऊ (उ.प्र.) तथा सुनीता 35 वर्ष, निवासी ग्राम रहनी, थाना दक्षिणटोला, जिला मऊ (उ.प्र.) हैं। प्रकरण में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है।
00000

No comments:
Post a Comment