Friday, January 16, 2026

पन्ना के डायमण्ड को जीआई टैग मिलने से विश्वपटल पर मिली अलग पहचान : मंत्री

  • केन्द्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन ने दी विकास कार्यों की सौगात
  • ग्राम निवारी में आयोजित हुआ कार्यक्रम, सांसद भी हुए शामिल



पन्ना। राज्यसभा सांसद एवं केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मामले, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन ने शुक्रवार को पवई विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लुधनी के निवारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों की सौगात प्रदान की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आगमन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम लुधनी एवं निवारी में 25-25 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने राज्यसभा संसदीय क्षेत्र विकास निधि से गुनौर विधानसभा के नचनौरा में 25 लाख रूपए लागत राशि के पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा माध्यमिक शाला लुधनी में 15 लाख से निर्मित बाउंड्रीवाल का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुरियन ने कहा कि राज्यसभा संसदीय क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी जनहितैषी विकास कार्यों में स्थानीयजनों का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव के विकास से राष्ट्र के विकास का मंत्र दिया है। इस अवधारणा पर कार्य कर हमें देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाओं व विकास कार्य के साथ बेटियों की शिक्षा के लिए भी सार्थक प्रयास करने की महती आवश्यकता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पन्ना के डायमण्ड को जीआई टैग मिलने से विश्वपटल पर अलग पहचान स्थापित होगी। पन्ना नेशनल पार्क के आकर्षण ने पर्यटकों को अपनी ओर खींचा है। इस मौके पर उन्होंने विकसित भारत के मिशन को पूरा करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान भी किया।

खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि कटिबद्ध हैं। गांव-गांव तक पक्की सड़क बनने से आवागमन सुलभ एवं आसान हुआ है। सांसद खेल महोत्सव एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों की अधिकाधिक सहभागिता से ग्राम स्तर के युवाओं को भी निरंतर प्रोत्साहित करना जरूरी है। इसके लिए हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान विकसित करने की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। सांसद श्री शर्मा ने क्षेत्रीयजनों की समस्त सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने की बात कही। 

पन्ना विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे द्वारा कार्यक्रम में सिमरिया तक सिंचाई सुविधा के विस्तार, ग्राम चिखला के स्थान पर निवारी में सीएम राइज स्कूल भवन के लिए जमीन का चिन्हांकन करने, गैसाबाद पुल से पहुंच मार्ग निर्माण के लिए संबंधित किसानों को भू अर्जन की पर्याप्त मुआवजा राशि के वितरण तथा सीसी रोड इत्यादि सुविधाओं की मांग रखी। 

इस कार्यक्रम में सतानंद गौतम एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ऊषा परमार, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम समीक्षा जैन, जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय, ग्राम पंचायत सरपंच किरण राजे, रवीन्द्र सिंह, कमल लालवानी, भास्कर पाण्डेय, निधि पटेरिया, सुधा पटेल, पुष्पराज सिंह, लोकेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष खरे, पियूष खरे, अनिल अग्रवाल, प्रशांत चतुर्वेदी एवं राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश चौबे एवं आभार प्रदर्शन दीपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

00000 

No comments:

Post a Comment