Saturday, June 17, 2017

सड़क मार्ग पर वनराज ने की चहल कदमी

  •   पूरे एक घण्टे तक थमा रहा वाहनों का आवागमन
  •   अद्भुत नजारे को देख रोमांचित हुये यात्री



अरुण सिंह,पन्ना। जंगल के राजा बाघ को घने जंगल में विचरण करते हुये तो अनेकों लोगों ने देखा होगा, लेकिन जंगल में रहने वाले बाघ को डामर रोड पर चहल कदमी करते हुये देखने का अवसर विरले लोगों को ही मिला होगा। ऐसा ही अद्भुत और रोमांचकारी नजारा गत सायं पन्ना-अमानगंज मार्ग पर अकोला-अमझिरिया के पास यहां से गुजरने वाले यात्रियों ने न सिर्फ देखा अपितु वनराज को सड़क मार्ग पर चहल कदमी करते हुये अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। इस रोमांचकारी दृश्य को देखने वाले यात्रियों तथा वाहन चालकों ने बताया कि बेखौफ होकर शान के साथ सड़क  मार्ग से गुजरते बाघ को निकट से देखना उनके जीवन की अविस्मरणीय घटना है, जिसे कभी नहीं भूलेंगे।
उल्लेखनीय है कि बाघों से आबाद हो चुके पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2009 में पन्ना टाईगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था, लेकिन बाघ पुनस्र्थापना योजना को मिली शानदार सफलता के उपरान्त एक बार फिर यहां के जंगल में वनराज की दहाड़ गूँजने लगी है। वन्यजीवों का दीदार करने के लिये दूर-दूर से पार्क भ्रमण के लिये यहां आने वाले पर्यटकों व वन्यजीव प्रेमियों को अब पन्ना टाईगर रिजर्व में आये दिन बाघ दर्शन होते हैं, जिससे यहां पर पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में बाघों की संख्या बढऩे से युवा होते बाघ अपनी टेरोटेरी बनाने के लिये नये इलाके की खोज में कोर क्षेत्र से बाहर भी निकल रहे हैं। पन्ना टाईगर रिजर्व में जन्मा एक बाघ कोर क्षेत्र से बाहर निकलकर सैकड़ों किमी. की यात्रा करते हुए बांधवगढ़ के जंगल तक जा पहुँचा है, जिसकी अभी हाल ही में पहचान हुई है। जिससे पता चलता है कि पन्ना के बाघ कोर क्षेत्र के जंगल से बाहर निकलकर दूर-दूर तक विचरण कर रहे हैं। पन्ना-अमानगंज मार्ग पर तो अक्सर ही सड़क पार करते हुये बाघ दिखाई दे जाते हैं। यह सड़क मार्ग पार पन्ना टाईगर रिजर्व क्षेत्र के किनारे से होकर गुजरता है, ऐसी स्थिति में सुबह तड़के व शाम के समय इस सड़क मार्ग पर दूसरे वन्य प्राणियों के अलावा यदा-कदा बाघ भी नजर आ जाता है। गत सायं इस मार्ग पर चहल कदमी करते हुये जब बाघ दिखा तो सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों का आवागमन थम गया। यात्रियों ने सांस थामकर शान्ति से इस दुर्लभ दृश्य को देखा। जब वनराज सड़क पार करके घने जंंगल में दूर निकल गया, तब इस मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ।
0000000

No comments:

Post a Comment