पन्ना। रत्नगर्भा पन्ना जिले की धरती में बेशकीमती हीरों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिले की कृष्णाकल्याणपुर (पटी) स्थित उथली खदान से शाहनगर निवासी युवक बसन्त सिंह को आज 4.33 कैरेट वजन का हीरा मिला है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे को युवक द्वारा नियमानुसार आज हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है। अगले माह जिला मुख्यालय पन्ना में आयोजित होने वाली हीरों की नीलामी में इस हीरे को भी बिक्री के लिये रखा जा सकता है। मालुम हो कि इसके पूर्व हाल ही में जिले की उथली खदानों से कई बड़े और कीमती हीरे मिले हैं। जिनमें 29.46 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा भी शामिल है।
00000
No comments:
Post a Comment