- जिला चिकित्सालय परिसर में 379.33 लाख रू. की लागत से हुआ है निर्माण
- ट्रामा सेन्टर में दुर्घटना के शिकार लोगों को मिलेगा त्वरित उपचार
- चिकित्सा एवं शिक्षा सुविधाओं के विकास में देंगे पूरा ध्यान: प्रभारी मंत्री
ट्रामा सेन्टर के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह में सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री व मंचासीन अतिथि। |
अरुण सिंह,पन्ना। जिला चिकित्सालय परिसर पन्ना में 379.33 लाख रू. की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त ट्रामा सेन्टर का आज प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लोकार्पण किया। ट्रामा सेन्टर की सौगात मिलने से अब सड़क दुर्घटनाओं के शिकार सहित अन्य एक्सीडेन्टल केसों में लोगों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। पूरे विधि विधान के साथ ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा सुविधाओं के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता है। सामूहिक प्रयासों से ही इन दोनों क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम हासिल किया जा सकता है। समारोह में क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह , गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, नपा अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह,पूर्व गृह मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, केशव प्रताप सिंह, रवीन्द्र शुक्ल, शिवजीत सिंह,पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, शारदा पाठक, मनीष शर्मा, भरत मिलन पान्डेय सहित कांग्रेस के नेता व जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी ने भी चिन्ता जताई है। आपने बताया कि प्रदेश में अतिशीघ्र एक हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी, फलस्वरूप पन्ना जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों के पद भी भरे जायेंगे। उन्होंने पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू किये गये संजीवनी अभियान की प्रशंसा करते हुये कहा कि कुपोषण को खत्म करने के लिये यह अभिनव प्रयास है। इस अभियान के तहत जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा रहा है। अब तक जिले में 2891 कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा चुका है। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिये शुरू किये गये संजीवनी अभियान की तर्ज पर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये भी पहल होनी चाहिये। आपने कहा कि शासकीय स्कूलों को भी गोद लेने के लिये लोग आगे आयें, ताकि स्कूल बेहतर बन सकें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल ऐसे होने चाहिये कि अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर स्वमेव सरकारी स्कूलों में भर्ती कराने के लिये प्रेरित हों। आपने कहा कि म.प्र. के बच्चे शिक्षित होंगे तो प्रदेश का तेजी से विकास होगा। प्रभारी मंत्री ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही पर जोर देते हुये कहा कि मिलावटखोरी बीमारी की जड़ है। प्रदेश सरकार द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही भी हो रही है।
विकास के मुद्दे पर करेंगे मिलकर काम: सांसद
विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की कमी दूर हो: बृजेन्द्र प्रताप सिंह
ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण पन्ना जिले के लिहाज से निश्चित ही एक अच्छी शुरूआत है, लेकिन इसका पूरा लाभ जिले के लोगों को मिले, इसके लिये चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाना चाहिये। यह बात समारोह को संबोधित करते हुये पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेन्टर तो खुल गया है लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की जिला अस्पताल में भारी कमी है। पन्ना विधायक ने प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कॉलिज खोले जाने की घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई जबकि इसकी सारी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं तथा बजट भी स्वीकृत है। दोनों उच्च शिक्षण संस्थायें खुल जाने पर पन्ना जिले के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि ट्रामा सेन्टर के रूप में पन्ना को बड़ी सौगात मिली है। सड़क मार्गों पर आये दिन हादसे घटित होते हैं, फलस्वरूप घायलों को जिला अस्पताल में समुचित रूप से त्वरित उपचार नहीं मिल पाता था, जिससे घायलों को बाहर के लिये रेफर करना पड़ता था। अब ट्रामा सेन्टर खुलने से पन्ना में ही घायलों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से उत्पन्न हो रही समस्या की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और रिक्त चिकित्सकों के पदों की पूॢत कराने का अनुरोध किया।
ट्रामा सेन्टर पन्ना के लिये बड़ी सौगात: दिव्यारानी सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि ट्रामा सेन्टर के रूप में पन्ना को बड़ी सौगात मिली है। सड़क मार्गों पर आये दिन हादसे घटित होते हैं, फलस्वरूप घायलों को जिला अस्पताल में समुचित रूप से त्वरित उपचार नहीं मिल पाता था, जिससे घायलों को बाहर के लिये रेफर करना पड़ता था। अब ट्रामा सेन्टर खुलने से पन्ना में ही घायलों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से उत्पन्न हो रही समस्या की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और रिक्त चिकित्सकों के पदों की पूॢत कराने का अनुरोध किया।
ट्रामा सेन्टर के संचालन हेतु 73 पद स्वीकृत: डॉ. तिवारी
00000
दैनिक जागरण ग्वालियर |
No comments:
Post a Comment