Thursday, October 3, 2019

बुराई के चलते पड़ोसी महिला ने की थी 8 वर्षीय बच्ची की हत्या

  •   मासूम बच्ची कु. राधा बाई हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा
  •   मवेशियों की सार में गला घोंटकर निर्दयी महिला ने की थी हत्या


मासूम बच्ची की जघन्य हत्या करने वाली आरोपी महिला साथ में पुलिस बल। 

अरुण सिंह,पन्ना। आपसी बुराई के चलते क्या कोई महिला इतनी निर्दयी हो सकती है कि वह किसी मासूम के परिजनों से बुराई का बदला लेने के लिये 8 वर्षीय बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दे? सहसा इस बात पर जल्दी किसी को भरोसा नहीं होगा, लेकिन हकीकत यही है। जमीन के विवाद को लेकर पनपी बुराई ने महिला को बदले की आग में  इतना निर्दयी और क्रू र बना दिया कि उसने बच्ची के परिजनों को सबक सिखाने के इरादे से मासूम को ही मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली यह वारदात पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ रावजू की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये आरोपी महिला माया बाई को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के संबंध में थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22.09.19 को गोविन्द पटेल पिता स्व. चिन्तामणी पटेल उम्र 26 साल निवासी हरदुआ रावजू द्वारा थाना रैपुरा में मवेशी की सार में करीब 6:30 बजे अपनी लड़की कुमारी राधाबाई उम्र लगभग 8 वर्ष के मृत अवस्था में मिलने की रिपोर्ट की गई थी। लड़की राधाबाई के गले में उसकी चुनरी लिपटी हुई थी। रिपोर्ट पर थाना रैपुरा में मर्ग क्र. 30/19 धारा 174 जा.फौ.  का पंजीबद्ध किया गया था। चूंकि मामला 8 साल की नाबालिग मासूम की मौत का था, इसलिये मामला अत्यधिक संवेदनशील होने के चलते पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा उक्त मर्ग की जांच हेतु एफएसएल छतरपुर, ङ्क्षफगर प्रिन्ट, डॉग स्क्वायड एवं सायबर सेल टीम पन्ना को  तत्काल निर्देशित कर कार्यवाही हेतु घटना स्थल ग्राम हरदुआ रावजू थाना रैपुरा रवाना किया गया। मामले में प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने से  दिनांक 27.09.2019 को थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 186/19 धारा 302 भादंवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के.एस. परिहार के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी पवई बी.एस. परिहार के प्रभार में तत्काल विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम को अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में 10 हजार रू. के इनाम की घोषणा भी की गई।
उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा घटना दिनांक 22/09/19 से लगातार ग्राम हरदुआ रावजू में अस्थाई कैम्प लगाकर घटना स्थल के चारो तरफ मौजूद घरों के लोगों से बारीकी से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ से यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 26/09/19 को घटना स्थल गोविन्द पटेल के जानवरों की सार के बगल की माया लोधी अचानक घर से गायब हो गई है। पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य प्राप्त हुये जिसमें उक्त महिला को हत्या के संबंध में जानकारी होने की पूर्ण सम्भावना थी। महिला माया बाई की तलास पतारसी लगातार अलग-अलग टीमों द्वारा किया गया। संदेही महिला माया उर्फ  मालती बाई लोधी दिनांक 02/10/19 को पुलिस की पकड़ में आई। महिला से पूछताछ किये जाने पर उसने बताया कि गोविन्द पटेल से उसकी जमीनी बुराई चल रही है। इसी बुराई को लेकर महिला ने बेहद खतरनाक योजना बनाई और मासूम बच्ची राधाबाई को बहला-फुसलाकर उसी की सार में ले गई, जहां उसने गला दबाकर बच्ची की जघन्य हत्या कर दुपट्टा से गले में गांठ लगाकर सार में बने गोबर कण्डा रखने वाले कोठा में चीप से टिकाकर रख दिया। यह बात आरोपी महिला ने अपने मेमोरेण्डम कथन में लेख कराया है। घटना के संबंध में साक्ष्य संकलित कर महिला को आज गुरूवार 3 अक्टूबर को जेएमएफसी पवई के समक्ष पेश कर जेआर पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरी. संदीप भारतीय थाना प्रभारी रैपुरा, उपनिरी. सिद्धार्थ शर्मा, सउनि डी.पी. मिश्रा, प्र.आर. मकुन्दी लाल, आर. फेरन सिंह , बच्चू सिंह, प्रदीप सिंह, महिला आर. चांदनी जैन, सुल्ताना बी, सतेन्द बागरी, आर. सायबर सेल  नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित इनाम से पुरूस्कार करने की घोषणा की गई है ।
00000

No comments:

Post a Comment