- नवीन कलेक्ट्रेट भवन में होगा प्रदूषण रहित विद्युत का उत्पादन
- बाधामुक्त विद्युत प्रदाय के साथ होगा विद्युत खपत का समायोजन
- स्थापित यूनिट का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा किया गया शुभारंभ
अरुण सिंह,पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगायेगा। इस विशाल भवन में निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था को बनाये रखने एवं प्रदूषण रहित विद्युत उत्पादन करने के साथ विद्युत की बचत करने के लिये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा अभिनव पहल की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन की खाली पड़ी छत में 370 सोलर पेनल की स्थापना सावन इलेक्ट्रानिक हैदराबाद के द्वारा कराया गया है। यह सोलर पेनल 120 केव्ही विद्युत उत्पादन करेंगे। जिससे विद्युत विभाग से विद्युत प्रदाय बन्द होते ही स्थापित सोलर पेनल यूनिट से विद्युत प्रवाह प्रारंभ हो जायेगा। इस व्यवस्था से विद्युत प्रदाय के कारण कभी भी कार्य प्रभावित नहीं होगा।
स्थापित यूनिट का शुभारंभ कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा इस संयंत्र का लोकार्पण फीता काटकर एवं यूनिट का स्वीच चालू कर किया। इस यूनिट में 60-60 किलो वॉट के दो सोलर संयंत्र स्थापित हैं। इनको 4 सोलर हाईग्रेड इन्वेटर से जोड़ा गया है। प्रत्येक इन्वेटर से 30 किलो वॉट विद्युत मिलेगी। इस सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रतिदिन 450 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। माह में यह संयंत्र कुल 13500 यूनिट बिजली पैदा करेगा। जिसका मूल्य 1 लाख 7 हजार 500 रू. होता है। यह राशि प्रतिमाह बचत की जा सकेगी। इस संयंत्र के साथ एक नेट मीटर लगाया गया है। जिससे सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत विद्युत विभाग को प्राप्त होगी। इसका लेखाजोखा रखा जायेगा। अतिरिक्त विद्युत विद्युत विभाग को मिलने पर प्रत्येक माह विद्युत देयक में सम्मिलित कर विद्युत आपूर्ति करेगा। सोलर संयंत्र से कलेक्टर चेम्बर, कलेक्टर न्यायालय, मीङ्क्षटग हॉल, एनआईसी, व्हीसी रूम को जोड़ा जायेगा। इनमें विद्युत प्रवाह बन्द होने के साथ आटोमेटिक सोलर पेनल से विद्युत प्रदाय प्रारंभ हो जायेगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सिकलचन्द परस्ते के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- 00000
No comments:
Post a Comment