- मृत नर तेंदुआ की उम्र लगभग 8 वर्ष,सुरक्षित मिले सभी अंग
- विश्रामगंज रेन्ज में सरकोहा बीट के धुबयाई की घटना
अरुण सिंह,पन्ना। म.प्र. के पन्ना जिले में उत्तर वन मण्डल अन्तर्गत विश्रामगंज रेन्ज के सरकोहा बीट स्थित बन्द पड़ी पत्थर खदान में मंगलवार की दोपहर एक नर तेंदुआ का शव मिला है। मृत तेंदुआ की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई जा रही है। जंगल से लगे धुबयाई नामक स्थान में जहां पहले पत्थर खदान चलती थी, वहीं गश्ती के दौरान वन कर्मियों को तेंदुआ का शव मिला है। यह स्थान जिला मुख्यालय पन्ना से तकरीबन 7 किमी दूर है।
मामले की जानकारी देते हुये उप वन मण्डलाधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि किसी अज्ञात बीमारी व भूख के कारण तेंदुआ की मौत हुई है। आपने बताया कि पन्ना टाईगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम किया गया है, फलस्वरूप उसके पेट में कुछ नहीं मिला। देखने से भी तेंदुआ अत्यधिक कमजोर नजर आ रहा था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बीमारी, भूख व कड़ाके की ठण्ड के कारण उसकी मौत हुई है। तेंदुये का शव मिलने की जानकारी होने पर वन मण्डलाधिकारी श्रीमती मीना मिश्रा डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौके पर पहुँची और घटना स्थल का जायजा लिया। सीसीएफ छतरपुर आर.पी. राय भी मौके पर पहुँचे और उनकी मौजूदगी में ही मृत तेंदुये का वहीं पर दाह संस्कार किया गया। शव का पोस्टमार्टम करने वाले वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. एस.के. गुप्ता ने बताया कि मृत तेंदुये के शरीर में सभी मुख्य अवयव सुरक्षित पाये गये हैं। जाँच के लिये सेम्पल जबलपुर, ग्वालियर तथा इण्डियन बिटनरी रिसर्च इन्स्टीट्यूट बरेली भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु की असल वजह का खुलासा हो सकेगा।
00000
No comments:
Post a Comment