Tuesday, January 14, 2020

पन्ना टाइगर रिज़र्व में रेड अलर्ट

  • 13 जनवरी से 16 जनवरी तक नहीं मिलेगा अवकाश 
  • वन कर्मचारियों को सघन गस्ती के दिये गए आदेश 



अरुण सिंह,पन्ना। मकर संक्रान्ति पर्व को दृष्टिगत रखते हुये पन्ना टाईगर रिजर्व के कोर व बफर क्षेत्र में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। उपसंचालक पन्ना टाईगर रिजर्व जरांडे ईश्वर रामहरि ने कोर व बफर क्षेत्र के सभी वन परिक्षेत्राधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये हैं।  मकर संक्रान्ति के परिप्रेक्ष में पन्ना टाइगर रिज़र्व के कोर एवं बाहरी इलाकों में सुरक्षा को लेकर 13 जनवरी से 16 जनवरी तक रेड अलर्ट घोषित किया गया है, ताकि शिकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। जारी आदेश में कहा गया है कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर किसी भी प्रकार का शिकार न हो पाये इस हेतु वनकर्मी अपने क्षेत्रों में सघन गश्ती करें। उन्होंने वन परिक्षेत्र अधिकारियों से कहा है कि वे अधीनस्थों को अपने स्तर पर निर्देशित करें। इस अवधि में किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि बाघों से आबाद हो चुके पन्ना टाइगर रिज़र्व में मौजूदा समय 55 से भी अधिक बाघ हैं जो कोर क्षेत्र के अलावा बफर व आसपास के जंगलों में भी विचरण कर रहे हैं। हाल के दिनों में बफर सहित सामान्य वन क्षेत्र के जंगल में शिकार की हुई घटनाओं से पार्क प्रबंधन बाघों की सुरक्षा को लेकर सचेत हुआ है। बफर क्षेत्र में जहाँ निगरानी चौकियां स्थापित कर सुरक्षा प्रबन्ध सुद्रढ़ किये जा रहे हैं वहीँ वन क्षेत्र से लगे ग्रामों में लोगों को जागरूक कर वन व वन्य प्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने उनकी मदद ली जा रही है।
00000

1 comment: