- पन्ना-सतना मार्ग पर बहेरा के पास हुआ हादसा
- घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज
- हादसे में पुरुषों के साथ महिलायें भी हुई घायल
पन्ना - सतना मार्ग पर बहेरा गांव के पास हुये हादसे का द्रश्य। |
अरुण सिंह,पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 10 किमी दूर पन्ना-सतना मार्ग पर मंगलवार की दोपहर सुखेजा बस सर्विस की तेज रफ्तार यात्री बस बहेरा गाँव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हुये हैं जिनमें पुरूष व महिलायें शामिल हैं। घायलों में गम्भीर रूप से घायल एक यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलिज रीवा के लिये रेफर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुखेजा बस सर्विस की यात्री बस क्र. एमपी-19पी-1182 पन्ना से यात्रियों को लेकर सतना की ओर जा रही थी। जैसे ही यह बस एनएच-39 में बहेरा गाँव के पास पहुँची उसी समय तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्री बस के पलटने पर घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार कई यात्री लहूलुहान हो गये।
दोपहर लगभग ढाई-तीन बजे यात्री बस के पलटने पर वहां मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुये बस में फँसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में घायल कुछ यात्री निजी साधनों का सहारा लेकर सतना के लिये रवाना हो गये जबकि हादसे में घायल हुये अन्य यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 3 बजे यह यात्री बस सतना के लिये रवाना हुई थी। पन्ना से तकरीबन 10 किमी दूर जैसे ही यह बस बहेरा गाँव के निकट पहुँची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। भीषण हादसे के चलते बस में सवार कई यात्री लहूलुहान हो गये। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।
00000
No comments:
Post a Comment