- विश्रामगंज परिक्षेत्र के सरकोहा बीट में हुई कार्यवाही
- डीजल पम्प सहित सामग्री जब्त, आरोपी मौके से फरार
खदानों से जब्त हुई सामग्री के साथ वन अमला। |
अरुण सिंह,पन्ना। वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से संचालित हो रही उथली हीरा खदानों पर रोक लगाने के लिये वन अमले द्वारा छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरूवार 13 फरवरी को वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के अन्तर्गत सरकोहा बीट के कक्ष क्र. पी-333 में चल रही हीरा खदानों में छापा मारा गया। इस कार्यवाही में मौके से एक डीजल पम्प सहित उत्खनन में उपयोग होने वाले फावड़े, गेंती, झूमरा, रम्भा, डिलेवरी पाईप व लोहे की छन्नी आदि जब्त कर वन अपराध प्रकरण क्र. 153/25 दिनांक 13.02.2020 पंजीबद्ध किया गया है। वन अमले के वहां पहुँचते ही उत्खनन कार्य में लगे लोग मौके से फरार हो गये हैं।
उप वन मण्डलाधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुये बताया कि सरकोहा क्षेत्र में अवैध रूप से हीरा की खदानें संचालित होने की जानकारी प्राप्त होने पर छापामार कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज अजय बाजपेयी के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई लेकिन आरोपी मौके से भागने में सफल हो गये। मालुम हो कि विश्रामगंज वन परिक्षेत्र के कई इलाकों में हीरा पाया जाता है। चूँकि राजस्व क्षेत्र में अब हीरा धारित क्षेत्र कम ही बचा है, ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोग चोरी-छिपे वन क्षेत्र में हीरा खदानें चलाते हैं। मौजूदा समय सबसे ज्यादा अवैध हीरा खदानें सरकोहा बीट में ही चल रही हैं। यही वजह है कि चल रहे इस अवैध उत्खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिये छापामार अभियान शुरू किया गया है।
विश्रामगंज वन परिक्षेत्र के सरकोहा बीट में हुये अवैध उत्खनन का नजारा। |
00000
No comments:
Post a Comment