- कुत्तों से फैलती है वायरस जनित कैनाइन डिस्टेंपर बीमारी
- यह जानलेवा बीमारी सीधे नर्वस सिस्टम पर डालती है असर
पन्ना टाइगर रिज़र्व में आराम फरमाता बाघ परिवार। |
अरुण सिंह,पन्ना। म.प्र. के पन्ना टाईगर रिजर्व में स्वच्छन्द रूप से विचरण करने वाले बाघों की सुरक्षा हेतु नजदीकी ग्रामों के कुत्तों व बिल्लियों का टीकाकरण किया जायेगा। ऐसा बाघों को कुत्तों से फैलने वाली वायरस जनित बीमारी के संक्रमण से बचाने के लिये किया जा रहा है। मालुम हो कि कैनाइन डिस्टेंपर वायरस कुत्तों में पाया जाता है। जंगल में विचरण करने वाले बाघ जब जंगल से निकलकर आसपास के आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर कुत्तों को मारते हैं तो इस घातक बीमारी के संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। इस जानलेवा बीमारी का इलाज बेहद मुश्किल है, क्यों कि यह सीधे नर्वस सिस्टम पर असर डालता है।
उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना योजना अन्तर्गत बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क परिधि से लगे हुये ग्रामों के कुत्ते एवं बिल्लियों में कैनाइन डिस्टेंपर एवं अन्य 7 बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्य 12 फरवरी 2020 से किया जाना है। कुत्तों से फैलने वाली कैनाइन डिस्टेंपर बीमारी बाघों के लिये जानलेवा साबित होती है। पूर्व में इस बीमारी के संक्रमण से पन्ना टाईगर रिजर्व के एक बाघ की मौत हो चुकी है जिसे दृष्टिगत रखते हुये पार्क प्रबंधन द्वारा बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये टीकाकरण कराया जा रहा है। अभियान के बारे में जानकारी देते हुये उप संचालक ने बताया कि 12 फरवरी से टीकाकरण शुरू होगा। जिसके तहत ग्राम सरकोहा में 12 फरवरी को टीकाकरण एवं 7 मार्च को बूस्टर, राजापुर में 13 फरवरी को टीकाकरण एवं 9 मार्च को बूस्टर, बतासा ग्राम में 14 एवं 15 फरवरी को टीकाकरण, 13 एवं 14 मार्च को बूस्टर, पाठा में 17 एवं 18 फरवरी को टीकाकरण, 15 एवं 16 मार्च को बूस्टर लगाया जायेगा। इसी प्रकार रायपुर टपरियन में 19 एवं 20 फरवरी को टीकाकरण, 17 एवं 18 मार्च को बूस्टर, बनहरी खुर्द में 22 एवं 23 फरवरी को टीकाकरण, 19 एवं 20 मार्च को बूस्टर, बनहरीकलॉ में 24 एवं 25 फरवरी को टीकाकरण, 21 एवं 23 मार्च को बूस्टर, ललार ग्राम में 26, 27 एवं 28 फरवरी को टीकाकरण, 24 एवं 25 मार्च को बूस्टर, मड़ला में 29 फरवरी एवं 2 मार्च को टीकाकरण, 26 एवं 27 मार्च को बूस्टर, राजगढ़ में 4 मार्च को टीकाकरण, 28 मार्च को बूस्टर, नादियाबैहर में 5 मार्च को टीकाकरण एवं 30 मार्च को बूस्टर, बाहरपुरा में 6 मार्च को टीकाकरण तथा 31 मार्च को बूस्टर लगाया जायेगा।
00000
No comments:
Post a Comment