- पन्ना टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित है अनूठा स्थल
- वर्ष में सिर्फ एक बार यहां जाने की मिलती है अनुमति
झलारिया महादेव के दर्शन करने हेतु जाते श्रद्धालु। |
अरुण सिंह,पन्ना। दुर्गम पहाड़ी और घने जंगलों के बीच स्थित धाॢमक महत्व का अनूठा प्राचीन स्थल झलारिया महादेव के दर्शन करने शुक्रवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। यह प्राचीन स्थल पन्ना टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित है, फलस्वरूप वर्ष में सिर्फ एक बार श्रद्धालुओं को यहां जाने की अनुमति मिलती है। इस अनूठे और बेहद रमणीक स्थल के प्रति अंचलवासियों में अगाध आस्था है, यही वजह है कि लोग झलारिया महादेव के दर्शन करने वर्षभर इंतजार करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पन्ना टाईगर रिजर्व के हिनौता गेट से तकरीबन 20 किमी दूर स्थित धार्मिक महत्व वाले इस प्राचीन स्थल तक पहुँचने के लिये घने जंगलों के बीच से होकर जाना पड़ता है। विशालकाय पहाड़ी के नीचे जिस जगह पर शिवलिंग स्थापित है, वह स्थल भी अद्भुत है। पहाड़ी से रिसकर कंचन जल निरंतर भगवान शिव का अभिषेक करता है। अंचलवासियों का कहना है कि पूरी श्रद्धा के साथ इस स्थल पर जो भी मनोकामना की जाती है वह जरूर पूरी होती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस स्थल पर 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसके समापन पर आम लोगों को एक दिन की अनुमति पार्क प्रबंधन द्वारा प्रदान की गई ताकि श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर आयोजित विशाल भण्डारे में प्रसाद प्राप्त कर सकें। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये पार्क प्रबन्धन द्वारा पूरे मार्ग में विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये थे ताकि वन्य जीवों तथा आम लोगों को किसी भी तरह की कोई क्षति न हो। हिनौता गेट में सुबह 10 बजे से वाहनों का तांता लगारहा, यहां पर वाहनों की इंट्री कराकर बकायदे पास लेकर श्रद्धालु झलारिया महादेव के जयकारे लगाते हुये जा रहे थे। समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे रास्ते में पन्ना टाईगर रिजर्व के नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
00000
No comments:
Post a Comment