- विश्रामगंज वन परिक्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर बीट का मामला
- मौके से भारी मात्रा में उत्खनन की सामग्री हुई बरामद
वन अमले की छापामार कार्यवाही में जब्त हुई सामग्री। |
अरुण सिंह,पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिये प्रसिद्ध म.प्र. के पन्ना जिले में वैध खदानों से कई गुना ज्यादा वन क्षेत्र में हीरा की अवैध उथली खदानें चल रही हैं। जिले के उत्तर वन मण्डल अन्तर्गत विश्रामगंज वन परिक्षेत्र के हीरा धारित क्षेत्रों में चलने वाली अवैध खदानों की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने तथा खबरे प्रकाशित होने पर वन अधिकारी सक्रिय हुये हैं। उप वन मण्डलाधिकारी नरेन्द्र सिंह परिहार के निर्देशन में शुक्रवार को वन परिक्षेत्राधिकारी अजय बाजपेई व अमले द्वारा पुरूषोत्तमपुर बीट के कक्ष क्र. पी-325 स्थित बारा झिन्नी में छापामार कार्यवाही की गई। मौके से वन अमले ने भारी मात्रा में उत्खनन में उपयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की है। वनकर्मियों के वहां पहुँचते ही उत्खनन करा रहे आरोपी व मजदूर भागने में सफल हो गये हैं।
वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज अजय बाजपेई ने जानकारी देते हुये बताया कि वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन होने की जानकारी मिलने पर कार्यवाही हेतु 7 फरवरी को एक टीम गठित की गई। इस टीम ने पुरूषोत्तमपुर बीट के कक्ष क्र. 325 में चल रही उथली हीरा खदानों पर छापा मारा। छापामार कार्यवाही के दौरान उत्खनन में लिप्त लोग भाग गये, लेकिन मौके से 3 नग डीजल पम्प एवं पाइप, हीरा चाल धोने वाले छन्ने, हीरा खोदने में प्रयोग किये जाने वाले तसला, गैंती, शाबल, फावड़ा सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। मामले में वन अपराध प्रकरण क्र. 153/24 दिनांक 7/2/2020 कायम किया गया है। मौके से फरार हुये अपराधियों की तलाश की जा रही है। वन विभाग की इस बड़ी छापामार कार्यवाही से अवैध रूप से वन क्षेत्र में हीरा खदान चलाने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है। वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
छापामार कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के अन्तर्गत इस कार्यवाही में शेख महबूब परिक्षेत्र सहायक रानीपुर, अजीत कुमार खरे वन पाल परिक्षेत्र सहायक इटवां, कमलेश विश्वकर्मा वनरक्षक, अरूण ज्योति भौमिक वनरक्षक, प्रदीप गर्ग, विनोद मौर्य, संजय पटेल, भागीलाल पटेल, अर्पित चौरसिया, मुकेश रैकवार, अमान सिंह , शिवबहादुर बागरी, बालादीन कौंदर वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक, वाहन चालक इस छापामार कार्यवाही में शामिल रहे।00000
No comments:
Post a Comment