Wednesday, March 4, 2020

तेंदुआ के शिकार मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  •   आरोपी से तेंदुआ की अधजली खाल बरामद
  •   शिकार की घटना के बाद से फरार था आरोपी


 तेंदुआ का शिकार करने वाला मुख्य आरोपी साथ में वन अमला।

अरुण सिंह,पन्ना। उत्तर वन मण्डल पन्ना के धरमपुर वन परिक्षेत्र अन्तर्गत कुडऱा बीट के जंगल में हुये तेंदुआ के शिकार मामले में फरार रहे मुख्य आरोपी नत्थू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से तेंदुआ की अधजली खाल के कई टुकड़े भी बरामद हुये हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपियों ने विद्युत करंट फैलाकर तेंदुआ का ही शिकार किया था। इसके पूर्व शिकार के इस सनसनीखेज मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले का मुख्य आरोपी नत्थू कुशवाहा घटना के बाद से फरार था, जिसे बुधवार को वन अमले द्वारा गिरफ्तार किया गया।
 बरामद  अधजली खाल का टुकड़ा।
मामले की जानकारी देते हुये उप वन मण्डलाधिकारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि कुडऱा बीट में आरोपियों द्वारा नाले के निकट जीआई तार खूंटियों के माध्यम से फैलाकर उसमें विद्युत करंट प्रवाहित किया गया था, ताकि पानी पीने के लिये नाले में आने वाले वन्य प्राणी करंट की चपेट में आ सकें। घटना दिनांक को विद्युत करंट वाली तार की चपेट में तेंदुआ आ गया फलस्वरूप उसकी मौत हो गई। आरोपियों द्वारा मृत तेंदुआ की खाल निकाल ली गई थी। मामले का खुलासा होने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी नत्थू कुशवाहा ने तेंदुआ की खाल को जला दिया। बुधवार को जब इस आरोपी की गिरफ्तारी हुई तो उसकी निशानदेही पर उस जगह से तेंदुआ की अधजली खाल बरामद की गई, जहां पर उसे जलाया गया था। श्री परिहार ने बताया कि तेंदुआ की अधजली खाल कई टुकड़ों में तथा खाल का एक छोटा टुकड़ा बाल सहित जब्त किया गया है। बिजली लाईन से जीआई तार फंसाने हेतु बाँस की लग्गी हुक सहित बिजली लाईन के पास से जब्त की गई है। आरोपी नत्थू कुशवाहा को अजयगढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
00000

No comments:

Post a Comment