Saturday, April 4, 2020

प्रवासी महिला श्रमिक ने आइसोलेशन सेंटर में दिया शिशु को जन्म

  • अजयगढ़ तहसील के आइसोलेशन सेंटर  में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ 
  • शिशु का जन्म होने पर बरियारपुर भूमियान के छात्रावास में ख़ुशी का माहौल


आइसोलेशन सेंटर में नवजात शिशु के साथ उसकी मां। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक प्रवासी महिला श्रमिक ने आइसोलेशन सेंटर में गुरुवार 2 अप्रैल को नवजात शिशु को जन्म दिया है। मालुम हो कि कोरोना संकट को देखते हुये पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। इस दौरान महानगरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर काम बन्द होने पर हजारों की संख्या में अपने गृह गांव पहुंचे हैं। पन्ना जिले में भी 12 हजार से भी अधिक मजदूर बाहर से आये हैं, जिन्हे प्रशासन द्वारा छात्रावासों और विद्यालयों में 14 दिन के लिये आइसोलेशन में रखा गया है। इन आइसोलेशन सेंटरों में ही श्रमिकों के खाने, पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन श्रमिकों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत बने आइसोलेशन सेंटर बरियारपुर भूमियान के छात्रावास में रह रही महिला श्रमिक कल्ली बाई केवट पति रामदीन केवट ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। इस महिला श्रमिक का प्रसव आइसोलेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा कराया गया, फलस्वरूप जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मां और नवजात शिशु की यहाँ पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुचित देखरेख की जा रही है। आइसोलेशन सेंटर में नवजात शिशु का जन्म होने पर बरियारपुर भूमियान के छात्रावास में ख़ुशी का माहौल है।

कलेक्टर ने किया  विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण

कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के साथ संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटरों में रखे गए व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी। सेंटर में रह रहे व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हमें चाय, नाश्ता, भोजन एवं बच्चों को दूध और बिस्किट दिया जा रहा है। सभी को साबुन एवं मास्क उपलब्ध कराये गये हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने  सभी को समझाईश देते हुए कहा कि आप लोगोें को शासन द्वारा निर्धारित अवधि तक यहां रहना होगा। यहां हर तरह की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा समय - समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार की व्यवस्था की गयी है। निर्धारित अवधि के उपरांत आप लोगों को आपके घर तक जिला प्रशासन द्वारा पहुंचाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी द्वारा समझाईश देते हुए कहा गया कि निर्धारित अवधि तक आप लोग इन्ही सेंटरों में रहेंगे। जब तक डॉक्टरों द्वारा यह सुनिश्चित नही कर दिया जाता कि आप लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त एवं स्वस्थ है तब तक आप लोगों को यहां रहना होगा।
00000 

No comments:

Post a Comment